कांग्रेस के 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान में मोदी सरकार की विफलताओं की 'चार्जशीट' वितरित

zxc

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ 

वाराणसी । कांग्रेस के 'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान में मंगलवार को स्थानीय महानगर कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। पदाधिकारियों ने मैदागिन चौराहे पर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर मध्यमेश्वर वार्ड में नागरिकों के बीच भाजपा सरकार के ऊपर लगाए गए चार्ज शीट का वितरण किया ।

कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया कि अभियान में राहुल गांधी का पत्र व राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा भाजपा सरकारों के ऊपर लगाए गए चार्ज शीट का वितरण आम लोगों के बीच किया गया। उन्होंने बताया कि दो महीने तक चलने वाले हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में राहुल गांधी का देशवासियों को संबोधित पत्र व वर्तमान मोदी सरकार के ऊपर लगाए गए चार्जशीट को बनारस के सभी वार्डो में घर —घर जा कर वितरित करने के साथ लोगों को जागरूक किया जायेगा ।

आमजन को बताया जाएगा की कैसे मोदी सरकार देश को बर्बादी की तरफ ले जा रही हैं। आम लोगों के हित में कार्य न कर केवल अपने सहयोगियों व चन्द लोगो के हाथों की कठपुतली बनी हुई हैं।

अभियान में दुर्गाप्रसाद गुप्ता,डॉ राजेश गुप्ता,असलम खां, तुफैल अंसारी,एखलाक अंसारी,विजय देवल,राजेश्वर विश्वकर्मा, अब्दुल हमीद धोड़े,रामजी गुप्ता,शाहिद जमाल,इम्तियाज अहमद,किशन यादव,दीपक यादव,मुमताज अहमद,विनोद गौड़ आदि शामिल रहे।

Share this story