शामली में सड़क खड़े डंफर से टकराई कार, तीन की मौत

शामली में सड़क खड़े डंफर से टकराई कार, तीन की मौत

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

शामली। शामली जनपद के कैराना थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात सड़क किनारे खड़े डंफर से तेज रफ्तार कार टकरा गई। इस दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कांधला निवासी पांच युवक वेगनआर कार में सवार होकर कैराना गए थे। बुधवार की देर रात कैराना स्थित होटल में खाना खाने के बाद वे कार से अपने घर कांधला जा रहे थे। जब वे ऊंचागांव के पास पहुंचे तो उनकी तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े डंफर से टकरा गई। इस भीषण दुर्घटना में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक बुरी तरह से घायल हो गए।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा। वहां से गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। मृतकों की पहचान सादिक, आदिल तथा शुऐब निवासी कांधला के रूप में हुई। मृतकों और घायलों के परिजन भी सूचना मिलने पर पहुंच गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना ग्रस्त कार को पुलिस ने थाने पहुंचाया।
 

Share this story