उत्तर प्रदेश में बसपा का सुपड़ा साफ

sf

 Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना मंगलवार सुबह आठ बजे से शुरू हो गई। दोपहर 12 बजे तक की हुई मतगणना में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुपड़ा साफ होता दिख रहा है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश की अस्सी सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना चल रही है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जहां 39 सीटें पर वहीं, समाजवादी पार्टी 32 सीटें और आईएनसी आठ,अन्य एक सीट है।

अन्य एक सीट जो दिखायी जा रही है वो नगीना सीट पर भीम आर्मी के चीफ चन्द्र शेखर आजाद 'रावण' जीत की ओर बढ़ रहे हैं।

इस लोकसभा चुनाव में देखा जाये तो सपा को अच्छी सीटें मिलते हुए दिख रही है। इंडी गठबंधन को मिलाकर सीटों की बात करें तो 40 सीटे आगे हैं। वहीं, बसपा का सुपड़ा साफ होता दिख रहा है।
 

Share this story