कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दावा किया कि उनके पास कांग्रेस जॉइन करने का ऑफर आया

कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दावा किया कि उनके पास कांग्रेस जॉइन करने का ऑफर आया था। उन्होंने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा-एक व्यक्ति ने मेरे पास फोन किया। उसे कांग्रेस के एक बड़े नेता ने बोला था कि बृजभूषण सिंह से संपर्क कर लीजिए। कैसरगंज सीट से चुनाव लड़ा देंगे। मैडम से बात हो गई है।

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

 

गोंडा । कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दावा किया कि उनके पास कांग्रेस जॉइन करने का ऑफर आया था। उन्होंने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा-एक व्यक्ति ने मेरे पास फोन किया। उसे कांग्रेस के एक बड़े नेता ने बोला था कि बृजभूषण सिंह से संपर्क कर लीजिए। कैसरगंज सीट से चुनाव लड़ा देंगे। मैडम से बात हो गई है।

बृजभूषण सिंह ने कहा- न मैं बूढ़ा हुआ, न रिटायर हुआ हूं। अब तो मैं छुट्टा सांड हो गया हूं। आप लोगों की समस्याएं देख रहा हूं। अब दोगुनी ताकत के साथ काम करूंगा। मुझसे लड़कर कोई जीत नहीं पाएगा। मेरे पास मैनपावर है।

मुझे कोर्ट पर भरोसा है। मेरा केस खत्म हो जाएगा। ये सब झूठे आरोप हैं। जिस दिन केस खत्म होगा, उसी दिन हम इनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे। ये गोंडा की कचहरी आएंगे और गिड़गिड़ाते हुए माफी मांगेंगे।

गोंडा में बृजभूषण शरण सिंह ने गुरुवार को चुनावी रैली की।

गोंडा में बृजभूषण शरण सिंह ने गुरुवार को चुनावी रैली की।

मेरा विरोध इसलिए, क्योंकि मैं कमजोरों का साथी
पहलवानों के यौन उत्पीड़न आरोपों में फंसे बृजभूषण ने कहा- 500 किमी दूर बैठे ऐसे लोग, जिससे मेरा कोई लेना देना नहीं। ऐसे लोग मेरा विरोध कर रहे हैं। इनको मैं अपने पास से डेढ़-डेढ़ लाख रुपए महीना देता था। वो मेरा विरोध इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि मैं कमजोरों का साथी हूं। ये सब लोग मेरे हाथ से डेढ़-डेढ़ लाख रुपए महीना पाते थे।

ऐसा कोई पहलवान पैदा नहीं हुआ, जिसने मेरे हाथ से डेढ़-डेढ़ लाख रुपए महीना नहीं लिया हो। मैं कमजोर प्रांत से आए खिलाड़ियों को आगे बढ़ा रहा था। बस यही बात इन लोगों को पसंद नहीं आई। शायराना अंदाज में कहा...
नगर-नगर बदनाम हो गए मेरे आंसू।
मैं उनका हो गया, जिनका कोई पहरेदार नहीं था।

उन्होंने कहा- मैं झुका नहीं। लोगों ने मुझसे कहा, आप कुर्सी से जुड़े रहिए। करण भैया को कुश्ती संघ का अध्यक्ष बनाइए। बस यहीं से षड्यंत्र शुरू हो गया। मैं यहां से उन लोगों से कहना चाहता हूं, जिसको तुमने कुश्ती संघ का अध्यक्ष नहीं बनने दिया। अब वह सांसद बनकर तुम्हारी छाती पर बैठेगा।

खुद से सवाल करते हुए उन्होंने कहा, कितना झेलोगे बृजभूषण। तुम प्रियंका गांधी के निशाने पर। ममता बनर्जी के निशाने पर। अरविंद केजरीवाल के निशाने पर। कैसे झेल रहा हूं। धन्य महोबा के पानी है, जेके बकरी बाघ बियाय। (यानी धन्य है यहां का पानी, जहां बकरी भी बाघ को पैदा करती है।)

बृजभूषण शरण सिंह का भाजपा ने टिकट काटकर उनके बेटे को दिया है।

बृजभूषण शरण सिंह का भाजपा ने टिकट काटकर उनके बेटे को दिया है।

अब आपको डबल सांसद मिलने जा रहे हैं
उन्होंने कहा-अब मुझे कोई रोक नहीं सकता है। आप लोगों की समस्याओं के लिए मैं अब लोगों से लड़ भी सकता हूं। मुझसे लड़कर कोई जीत नहीं पाएगा, क्योंकि सबसे ज्यादा लोग मेरे पास हैं। अब आपको डबल-डबल सांसद मिलने जा रहे हैं। इससे पहले बुधवार को बृजभूषण ने कहा था-ये लोग यौन शोषण मामले में षड्यंत्र कर रहे। इनको लग रहा कि मुझे मिटा देंगे। वह दिन अब दूर नहीं। इनकी धज्जियां उड़ा दूंगा। आज हम झेल रहे हैं, लेकिन हम दावा कर रहे हैं कि ये लोग भी झेलेंगे।

रैली में बृजभूषण की आंखों में आ गए थे आंसू
गोंडा में भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह चुनावी मंच पर भावुक हो गए थे। उन्होंने कहा- डेढ़ साल से मेरे साथ षड्यंत्र किया जा रहा। मेरे शरीर पर इतने हमले हुए कि यह अब पत्थर का हो चुका है। लेकिन, मैं चुप नहीं रह सकता। अभी खेला होना बाकी है। उन्होंने मुसलमानों से कहा था- कोई कहे या न कहे आप हमारा ही खून हो, आपका और हमारा DNA एक है। अगर हम और आप चेक करवा लें, तो 5 पीढ़ी पहले हमारा आपका DNA एक ही निकलेगा। हमारे ऊपर अहसान हो जाएगा। यह विपत्ति और आपातकाल का समय है, इसलिए साथ दीजिए।

Share this story