उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के 11 मार्च को होंगे ब्लॉक चुनाव

 उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के 11 मार्च को होंगे ब्लॉक चुनाव

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

औरैया । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यसमिति की गुरुवार को बैठक का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष अखिलेश चंद यादव की अध्यक्षता में सुमन वाटिका फफूंद में संपन्न बैठक में ब्लाकों में चुनाव कराने का निर्णय लिया गया। ब्लॉकों के चुनाव 11 मार्च से कराए जाएंगे। सभी ब्लॉकों की सदस्यता सूची छह मार्च तक जमा करने का निर्देश ब्लॉक अध्यक्ष और मंत्रियों को दिए गए। बैठक में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की गई।

सभी ब्लॉकों के एरियर निकलवाने के लिए सभी ब्लॉक अध्यक्ष, मंत्रियों निर्देश दिए गए कि वे अपने ब्लॉकों से बकाया एरियर के बिल बनवा कर व जिन पर आपत्तियां हैं, उनका निराकरण कराकर लेखा कार्यालय में भिजवाए। जिससे 20 मार्च तक सभी बकाया एरियर का भुगतान कराया जा सके।

फल वितरण, कन्वर्जन कास्ट व रसोइया मानदेय का पैसा आज तक खातों में ना भिजवाने पर गहरी नाराजगी जताई गई। इस पर पदाधिकारियों ने कहा कि यदि का 30 मार्च तक उपरोक्त मदों का पैसे भुगतान नहीं हुआ तो एक अप्रैल के बाद एमडीएम का पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा।

बैठक में जिला मंत्री अरविंद राजपूत, जिला कोषाध्यक्ष अशोक भास्कर, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील यादव, जिला संयुक्त मंत्री अरुण यादव, तहसील प्रभारी औरैया निर्मल पांडे, अनिल यादव, ओम कुमार, संजय सेंगर, पहचान सिंह, वीरपाल यादव, राधा कृष्ण, कमलेश चतुर्वेदी अरविंद दुबे, ओम नारायण पाल, बुधपाल सिंह यादव, पंकज कठेरिया, पंकज तिवारी, सौरभ तिवारी, राहुल त्रिवेदी, देवेंद्र यादव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
 

Share this story