फिल्म द केरल स्टोरी पर भाजपा का पोस्टरवार:लखनऊ में अखिलेश, ममता, राहुल और ओवैसी पर तंज; AIMIM चीफ बोले-ये एक ही लैला के दीवाने

फिल्म द केरल स्टोरी पर भाजपा का पोस्टरवार:लखनऊ में अखिलेश, ममता, राहुल और ओवैसी पर तंज

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

लखनऊ मूवी द केरल स्टोरी को लेकर पूरे देश में माहौल गरम है। पश्चिम बंगाल में इस फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया गया है तो वहीं भाजपा शासित राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। यूपी में भी मूवी को टैक्स फ्री किया गया है। इसके बाद लखनऊ में भाजपा प्रदेश मंत्री अभिजात मिश्रा ने एक पोस्टर लगाया है। पोस्टर के जरिए विपक्ष के नेताओं को गजवा-ए-हिंद का सिपहसालार बताया गया है।

ओवैसी बोले- ये सब एक ही लैला के दीवाने हैं
भाजपा नेता की ओर से जारी किए गए इस पोस्टर पर विपक्ष के सभी बड़े चेहरों को दिखाया गया है। जिन्होंने भी इस फिल्म को लेकर विरोध किया, उस पर तंज भी कसा गया है। वहीं दूसरी तरफ पोस्टर के जारी होने के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी ट्वीट किया और लिखा कि 'ये सब एक ही लैला के दीवाने हैं।'

भाजपा नेता अभिजात ने लगाए पोस्टर
द केरल स्टोरी को लेकर हो रहे इस विरोध पर भाजपा प्रदेश मंत्री अभिजात ने इसे विपक्ष के नेताओं का मुस्लिम तुष्टिकरण बताते हुए देश विरोधी ताकतों के साथ उनकी सांठगांठ का हिस्सा बताया है। अभिजात ने लखनऊ में हनुमान सेतु के पास ये पोस्टर लगाया है। पोस्टर में ममता, राहुल, अखिलेश और ओवैसी की तस्वीरें लगाई हैं, जो अपने-अपने तरीकों से द केरल स्टोरी का विरोध करने की बात कर रहे हैं।

भाजपा के प्रदेश मंत्री अभिजात मिश्रा ने पोस्टर में लिखा- जागो भारत जागो।

भाजपा के प्रदेश मंत्री अभिजात मिश्रा ने पोस्टर में लिखा- जागो भारत जागो।

पोस्टर में क्या है, आइए जानते हैं...
पोस्टर में एक आतंकी को कहते दिखाया गया है...'शागिर्दों इन काफिरों की फिल्म को किसी भी तरह बैन करवाओ।'
ममता को जवाब देते दिखाया...'आका मैंने बंगाल में फिल्म बैन कर दी है।'
राहुल को जवाब देते दिखाया...'यश सर, आई एम ट्राइंग माय बेस्ट।'
अखिलेश को जवाब देते दिखाया...'आका विरोध तो कर रहा हूं, लेकिन बुलडोजर से डर रहा हूं।'
ओवैसी को जवाब देते दिखाया...'हुजूर न सरकार सुन रही हे, न अदालत सुन रही है।'

CM योगी आदित्यनाथ से द केरल स्टोरी फिल्म की टीम ने मुलाकात की। सुदीप्तो सेन, विपुल शाह, वीर कपूर और अदा शर्मा ने CM आवास पर मुलाकात की है।

CM योगी आदित्यनाथ से द केरल स्टोरी फिल्म की टीम ने मुलाकात की। सुदीप्तो सेन, विपुल शाह, वीर कपूर और अदा शर्मा ने CM आवास पर मुलाकात की है।


मंत्री अनिल राजभर ने बुधवार को दैनिक भास्कर से बात की। उन्होंने कहा कि देश भर में 'द केरल स्टोरी' को टैक्स फ्री कर देना चाहिए। फिर जनता फैसला करेगी क्या सही है क्या गलत। एक सवाल- द केरल स्टोरी को यूपी- एमपी में टैक्स फ्री किया गया है। सपा कह रही है कि यह भाजपा का प्रोपेगेंडा है। इसके जवाब में मंत्री अनिल राजभर ने कहा, "द केरल स्टोरी को पूरे देश में फ्री करना चाहिए। यह देश की बहन बेटियों से जुड़ा सवाल है। आतंकवादियों की गतिविधियों और उनकी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। अगर आतंकवादी गतिविधियों का हम किसी भी माध्यम से पर्दाफाश करते हैं तो उसका समर्थन करना चाहिए।"

उन्होंने कहा कि आप जनता को ना समझ कर समझ रहे हैं। उनको फिल्म देखने दीजिए और वह फैसला करेगी क्या सही है क्या गलत है। यह एक तरह से विपक्ष का देश विरोधी ताकतों को समर्थन है। एक तरह का यह आतंकवाद है।

क्या है फिल्म की कहानी, क्यों हो रहा विवाद?

द केरल स्टोरी, केरल की महिलाओं के एक ग्रुप के बारे में बनी फिल्म है, जो इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) में शामिल हो जाती हैं। फिल्म 5 मई यानी शुक्रवार को रिलीज हुई। CBFC ने फिल्म की रिलीज से पहले इसमें 14 कट लगाने को कहे थे। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे कॉलेज जाने वाली 3 लड़कियां एक आतंकी संगठन से जुड़ जाती हैं।

द केरल स्टोरी को फिल्ममेकर सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है। इसकी रिलीज के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक मैटर गया। हालांकि कोर्ट ने फिल्म की रिलीज को रोकने से मना कर दिया था। फिल्म की कहानी लड़कियों के कन्वर्जन पर बेस्ड है।

Share this story