अमेरिका के बोस्टन में बनारस के डॉक्टरों का बजा डंका:BHU के दो न्यूरोलॉजिस्ट को मिला AAN अवार्ड-2023; लकवा और सिर दर्द पर प्रस्तुत किया था शोध पत्र

अमेरिका के बोस्टन में बनारस के डॉक्टरों का बजा डंका:BHU के दो न्यूरोलॉजिस्ट को मिला AAN अवार्ड-2023; लकवा और सिर दर्द पर प्रस्तुत किया था शोध पत्र
अमेरिका के बोस्टन में 22 से 27 अप्रैल तक चले इस समारोह में शामिल BHU के न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर अभिषेक पाठक ने लकवा पर शोध पत्र पढ़ा था। उन्होंने बताया कि इस बीमारी को लेकर BHU का न्यूरोलॉजी विभाग काफी सतर्क है। वहां पर इलाज की विधियों के बारे मे दुनिया भर के डॉक्टरों को अवगत कराया। उनके साथ ही डॉ. आनंद कुमार ने 'सिर दर्द' पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। बोस्टन में चलने वाले इस समारोह की जानकारी न्यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र ने दी।

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

वाराणसी । काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के दो न्यूरो डॉक्टरों को अमेरिका में AAN (अमेरिकन एकेडमी ऑफ न्यूरोलॉजी ) अवार्ड- 2023 से सम्मानित किया गया है। चिकित्सा विज्ञान संस्थान (IMS) स्थित न्यूरोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर अभिषेक पाठक और असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ. आनंद ने अमेरिकन एकेडमिक न्यूरोलॉजी के वार्षिक समारोह में अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया था। सर्वश्रेष्ठ होने के नाते उन्हें यह अवार्ड दिया गया।

BHU के डॉ. आनंद कुमार ने 'सिर दर्द' पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया।

BHU के डॉ. आनंद कुमार ने 'सिर दर्द' पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया।

अमेरिका के बोस्टन में 22 से 27 अप्रैल तक चले इस समारोह में शामिल BHU के न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर अभिषेक पाठक ने लकवा पर शोध पत्र पढ़ा था। उन्होंने बताया कि इस बीमारी को लेकर BHU का न्यूरोलॉजी विभाग काफी सतर्क है। वहां पर इलाज की विधियों के बारे मे दुनिया भर के डॉक्टरों को अवगत कराया। उनके साथ ही डॉ. आनंद कुमार ने 'सिर दर्द' पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। बोस्टन में चलने वाले इस समारोह की जानकारी न्यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र ने दी।

अमेरिका में न्यूरोलॉजिस्ट कांफ्रेंस के दौरान BHU के डाक्टर्स।

अमेरिका में न्यूरोलॉजिस्ट कांफ्रेंस के दौरान BHU के डाक्टर्स।

प्रोफेसर मिश्रा ने बताया कि BHU में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, नेपाल सहित कई राज्यों से आने वाले मरीजों पर किए गए शोध पर आधारित रिसर्च पेपर प्रस्तुत किए गए थे। BHU के इस काम को देखकर सम्मानित किया गया है। अवार्ड पाने के बाद विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र, प्रोफेसर आरएन चौरसिया, प्रोफेसर दीपिका जोशी, डाॅ. वरुण सिंह ने प्रसन्नता जाहिर की। कहा कि अमेरिका में BHU न्यूरोलॉजी विभाग का नाम रोशन करने वाले चिकित्सकों पर सभी को गर्व है।

Share this story