जगमग हुआ सरयू का तट, दिव्य-भव्य नजर आई अयोध्या, तस्वीरें

अयोध्या

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

 

अयोध्या । भव्य श्रीराम मंदिर में सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा समारोह सम्पन्न हो गया। इस अवसर पर पूरे देश में दिवाली मनाई जा रही हैं। वहीं, राम की नगरी भी आनंदित नजर आ रही है।

सदियों बाद करोड़ों रामभक्तों का सपना पूरा हो गया है। अब वो भव्य मंदिर में अपने आराध्य के दर्शन कर सकेंगे।

नगर में आज दिवाली मनाई जा रही है। इस अवसर पर सरयू के तट दीयों से सजा दिए गए हैं।

 

Ayodhya Ram Temple: Diwali celebration in AYodhya.

 

अयोध्या में आज 10 लाख दिये जलाए गए हैं।

 

Ayodhya Ram Temple: Diwali celebration in AYodhya.

 

समारोह के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा कि आज जीवन धन्य हो गया! शताब्दियों की प्रतीक्षा, प्रण और प्रार्थना आज श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के साथ पूर्ण हुई।

 

Ayodhya Ram Temple: Diwali celebration in AYodhya.

 

सीएम योगी ने कहा कि मैं श्री अयोध्या धाम का यह दृश्य देखकर भावुक हूं, आह्लादित हूं। 500 वर्षों की प्रतीक्षा के उपरांत हमारे प्रभु श्री रामलला का पुनः अपने भव्य मंदिर में विराजमान होना भारत की सांस्कृतिक समृद्धि के नव अध्याय का शुभारंभ है। जय जय श्री राम!

 

Ayodhya Ram Temple: Diwali celebration in AYodhya.

 

अभी तक हर दीवाली पर ही अयोध्या में दीये जलाए जाते थे।

Ayodhya Ram Temple: Diwali celebration in AYodhya.

 

सरयू तट पर दीये जलाकर प्रभु श्रीराम को इस तरह याद किया गया।

Ayodhya Ram Temple: Diwali celebration in AYodhya.

 

मंगलवार को आम लोग राम मंदिर में दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए रोडवेज ने 590 बसों का बेड़ा उतार दिया है।

Share this story