अलीगढ़ में राम बारात पर हमला:70-80 लोगों ने तलवारें लेकर किया विरोध, लाठी-डंडे चले, 2 घायल; बवाल की सूचना पर DM-SSP पहुंचे

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
अलीगढ़ । रविवार को राम बारात पर हमला हो गया है। गैर-समुदाय के 70-80 लोगों ने हाथ में तलवारें लेकर बारात को रोक दिया। फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले। इसमें 2 लोग जख्मी हो गए।
बवाल की सूचना पर डीएम इंद्र विक्रम सिंह, एसएसपी कलानिधि नैथानी कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंचे। अफसर लोगों को समझा-बुझा रहे हैं।
फिलहाल, इलाके में तनाव बना हुआ है। सभी बाजार बंद कर दिए गए हैं। भारी संख्या में PAC तैनात कर दी गई है। जिससे दोबारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश न हो सके। इसके साथ ही पुलिस अब इलाके के CCTV खंगाल रही है, जिससे हंगामा करने वालों की पहचान की जा सके। मामला चंडौस कस्बे का है।
पहले हंगामे की 4 फुटेज देखिए...
अलीगढ़ में राम बारात पर हमला हो गया। इसके बाद लोग सड़क पर उतर आए।
इसी रास्ते से राम बारात निकल रही थी, तभी अचानक 70-80 लोगों ने हाथ में तलवारें लेकर आ गए।
बारात पर पहले किसी ने पत्थर फेंक दिया, इसके बाद लोग गुस्से में आ गए और मारपीट होने लगी।
चंडौस में राम रामलीला का आयोजन हो रहा था, उसी समय हालात बेकाबू हो गए।
चंडौस कस्बे में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। इसलिए कमेटी ने राम बारात निकाली थी। आयोजकों ने बताया कि हम राम बारात को लेकर अपने तय रूट के सामने से गुजर रहे थे। जैसे ही बारात चामड़ से मुख्य चौराहे पहुंची, मस्जिद के अंदर से 70-80 लोग हाथों में तलवार लेकर आए और बारात रोकने लगे। जब हमने इसका विरोध किया, तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी।
एसएसपी ने कहा- मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करेंगे
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि चंडौस में राम बारात के दौरान रूट को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। दो व्यक्ति के चोटें आई हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके में फोर्स तैनात कर दी गई है। दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं। मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रामलीला मैदान की भूमि को लेकर है झगड़ा
दरअसल, चंडौस कस्बे में रामलीला मैदान की भूमि को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। यहां पर दो समुदाय अपना हक जताते चले आ रहे हैं। हिंदू समुदाय के लोग इस जमीन को अपना बताते हैं और लंबे समय से रामलीला का आयोजन करते हैं।
मैदान के बगल में मस्जिद और कब्रिस्तान है। इसके मुस्लिम समुदाय के लोग इस जमीन पर अपना हक जताते हैं। पहले भी यहां दीवार उठाने को लेकर और कैमरे लगाने को लेकर विवाद हो चुका है।