अतीक की बहन बोलीं-CM के बयान से तो डरेंगे ही:साबरमती जेल से काफिले के पीछे-पीछे चल रही थी

अतीक को झांसी पुलिस लाइन के अंदर करीब 1.25 घंटे रखा गया। झांसी पुलिस लाइन के बाहर आयशा नूरी भी कार के अंदर बैठी रही। कुछ देर बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की। कहा- अतीक हमारे बड़े भाई हैं। उनकी तबीयत ठीक नहीं है। उनकी हालत रोड से लाने लायक नहीं थी। जब मीडिया ने सीएम योगी के मिट्‌टी में मिलाने वाले बयान को लेकर उनसे सवाल किया तो नूरी ने कहा- मुख्यमंत्री के बयान से तो डरेंगे ही।
अतीक को झांसी पुलिस लाइन के अंदर करीब 1.25 घंटे रखा गया। झांसी पुलिस लाइन के बाहर आयशा नूरी भी कार के अंदर बैठी रही। कुछ देर बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की। कहा- अतीक हमारे बड़े भाई हैं। उनकी तबीयत ठीक नहीं है। उनकी हालत रोड से लाने लायक नहीं थी। जब मीडिया ने सीएम योगी के मिट्‌टी में मिलाने वाले बयान को लेकर उनसे सवाल किया तो नूरी ने कहा- मुख्यमंत्री के बयान से तो डरेंगे ही।

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

 

झांसी । उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी माफिया अतीक अहमद को यूपी STF अहमदाबाद की साबरमती जेल से प्रयागराज लेकर पहुंच गई। अतीक के काफिले के पीछे-पीछे उनकी बहन आयशा नूरी गाड़ी से चल रही थी। नूरी के साथ उनकी बेटी और अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा भी थी। साथ में एडवोकेट विजय व एक अन्य वकील भी थे। सोमवार को अतीक को लेकर यूपी STF का काफिला 9 बजे झांसी पहुंचा।

अतीक को झांसी पुलिस लाइन के अंदर करीब 1.25 घंटे रखा गया। झांसी पुलिस लाइन के बाहर आयशा नूरी भी कार के अंदर बैठी रही। कुछ देर बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की। कहा- अतीक हमारे बड़े भाई हैं। उनकी तबीयत ठीक नहीं है। उनकी हालत रोड से लाने लायक नहीं थी। जब मीडिया ने सीएम योगी के मिट्‌टी में मिलाने वाले बयान को लेकर उनसे सवाल किया तो नूरी ने कहा- मुख्यमंत्री के बयान से तो डरेंगे ही।

इसलिए काफिले के साथ-साथ प्रयागराज जा रहे हैं। अहमदाबाद से उदयपुर, कोटा, शिवपुरी होते हुए काफिला झांसी पहुंचा था। इसके बाद बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से होते हुए चित्रकूट और फिर प्रयागराज तक का सफर होना है।

खबर में आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने 25 फरवरी को विधानसभा की कार्रवाई के दौरान उमेश पाल हत्याकांड पर सवाल उठाए थे। इस पर यूपी सरकार को कटघरे में खड़ा किया था। इसके जवाब में सीएम योगी ने कहा था,"अतीक जैसे गुंडे सपा पोषित हैं। माफियाओं को मिट्‌टी में मिला देंगे।"

अब आपको उन 5 सवालों के जवाब के पढ़वाते हैं, जिसे मीडिया ने अतीक की बहन से पूछा..

1- सवाल : झांसी पुलिस लाइन में ठहरना रूट प्लान में नहीं था, क्या आप लोगों को कोई जानकारी दी गई थी?
जवाब 
: हमें इस बारे में नहीं बताया गया। इसलिए हम काफिले के साथ चल रहे हैं।

2- सवाल : मुख्यमंत्री ने सदन में कहा था कि माफियाओं को मिट्‌टी में मिला देंगे। आपको क्या कहना है?
जवाब 
: मुख्यमंत्री हैं। उनके बयान से तो डरेंगे ही। हमने मुख्यमंत्री से भाइयों की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है।

3- सवाल : आप लोग साथ में चल क्यों रहे हैं? यूपी पुलिस पर भरोसा नहीं है?
जवाब :
 उनका स्वास्थ्य अच्छा नहीं है। इसलिए हम परिवार के कुछ लोग, उनके काफिले के पीछे चल रहे हैं।

4- सवाल : सिक्योरिटी में 50 पुलिसकर्मी हैं, क्या आपको लगता है कि सुरक्षा पुख्ता नहीं है?
जवाब : 
हमने कोर्ट में अर्जी लगाई थी। भाई की सुरक्षा को लेकर परिवार चिंतित है।

5- सवाल : अतीक ने जेल से निकलने पर एनकाउंटर की आशंका जताई है।
जवाब : 
हमने भी देखा, जो उन्होंने कहा है वह बिल्कुल सही कहा है। हमने मीडिया में भी ये बात कही थी। हमें उनके एनकाउंटर की आशंका है।

शिवपुरी में काफिले से टकराई गाय, हादसा बचा
यूपी पुलिस गैंगस्टर अतीक अहमद को जेल से लेकर रविवार शाम 5:45 बजे प्रयागराज के लिए रवाना हुई थी। अहमदाबाद से झांसी की दूरी लगभग 850 किलोमीटर है। इस दूरी को तय करने में 15 से 16 घंटे का समय लगा। उदयपुर से 300 किलोमीटर कोटा, फिर 200 किलोमीटर सफर कर टीम मध्य प्रदेश के शिवपुरी पहुंची। झांसी बॉर्डर में एंट्री होने से पहले शिवपुरी में काफिले के सामने एक गाय आ गई। हालांकि, कोई हादसा नहीं हुआ। बस काफिला कुछ देर के लिए हाईवे पर रोक दिया गया था। इसके बाद उत्तर प्रदेश के झांसी में काफिले की एंट्री हुई।

अपहरण के मामले मे लाया जा रहा है अहमद
पुलिस के मुताबिक, अतीक अहमद ने 2006 में उमेश पाल को गन पॉइंट पर अगवा कर लिया था। उमेश ने 2007 में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया था। इस केस में प्रयागराज की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट 28 मार्च को फैसला सुनाएगी। इसी केस में आरोपी अतीक को कोर्ट में पेश करने के लिए यूपी एसटीएफ उसे प्रयागराज ले जा रही है। अतीक को प्रयागराज की नैनी जेल में रखा जाएगा। जेल प्रशासन ने वहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

 

Share this story