अतीक का पाकिस्तान कनेक्शन, 4 दिन की पुलिस रिमांड, बताया कैसे होती थी बॉर्डर पर सप्लाई; चार्जशीट आई सामने 

अतीक का पाकिस्तान कनेक्शन, 4 दिन की पुलिस रिमांड, बताया कैसे होती थी बॉर्डर पर सप्लाई; चार्जशीट आई सामने
आज कोर्ट में रिमांड कॉपी पेश की गई जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। कॉपी के मुताबिक अतीक अहमद ने माना है कि उसके संबंध आईएसआई और आतंकी संगठन लश्कर से हैं। वह पाकिस्तान से हथियार मंगवाता था। पंजाब में ड्रोन के जरिए जो हथियार गिराए जाते हैं, मैं उनको खरीदता था। अतीक ने भी माना था कि उसके पास हथियारों की कोई कमी नहीं। उसने यह भी बताया कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को भी हथियार ऐसे ही मिलते हैं। चार्जशीट में के मुताबिक अतीक ने यह भी माना कि अगर उसे उन ठिकानों पर ले जाया जाए तो वह पैसा, हथियार और कारतूसों को बरामद करा सकता है।

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

 

प्रयागराज । उमेश पाल मर्डर केस में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को गुरुवार को CJM कोर्ट ने 4 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया। पुलिस ने ये कहकर रिमांड मांगा कि अतीक का पाकिस्तान से कनेक्शन है। वह बॉर्डर पर ड्रोन से गिराए हथियार खरीदता था। उसके पास हथियारों का जखीरा है। उसके ISI और लश्कर से भी संबंध हैं। रिमांड के दौरान अतीक वह हथियार बरामद करा सकता है।

 

मेरे संबंध ISI और लश्कर से हैंः अतीक
आज कोर्ट में रिमांड कॉपी पेश की गई जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। कॉपी के मुताबिक अतीक अहमद ने माना है कि उसके संबंध आईएसआई और आतंकी संगठन लश्कर से हैं। वह पाकिस्तान से हथियार मंगवाता था। पंजाब में ड्रोन के जरिए जो हथियार गिराए जाते हैं, मैं उनको खरीदता था। अतीक ने भी माना था कि उसके पास हथियारों की कोई कमी नहीं। उसने यह भी बताया कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को भी हथियार ऐसे ही मिलते हैं। चार्जशीट में के मुताबिक अतीक ने यह भी माना कि अगर उसे उन ठिकानों पर ले जाया जाए तो वह पैसा, हथियार और कारतूसों को बरामद करा सकता है।

जेल से जगह बताना संभव नहींः अशरफ
चार्टशीट के मुताबिक अशरफ अहमद ने कहा है कि हथियार और कारतूस जिस जगह पर रखे हैं, इस पता वह जेल में बैठकर नहीं बता पाएगा। कुछ ठिकानों के बारे में मुझे पता है और कुछ के बारे में भाई अतीक को जानकारी है। ये ठिकाने खेतों में बने फार्म हाउस के तरह हैं। वहां जाकर ही बताया जा सकता है कि हथियार कहां है। 

कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस अतीक-अशरफ से 14 से 17 अप्रैल की शाम 5 बजे तक पूछताछ करेगी। पुलिस ने दोनों की 14 दिन की रिमांड मांगी थी। इससे पहले कोर्ट ने दोनों भाइयों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था। अतीक अहमद और अशरफ को पुलिस कोर्ट से सीधे नैनी सेंट्रल जेल ले गई है। प्रयागराज की पुलिस लाइन में उनसे पूछताछ होगी।

 

Share this story