अतीक की 100 से ज्यादा बेनामी संपत्ति मिलीं:50 शेल कंपनियों के दस्तावेज मिले, माफिया के 15 करीबियों पर ED की रेड दूसरे दिन भी जारी

अतीक की 100 से ज्यादा बेनामी संपत्ति मिलीं:50 शेल कंपनियों के दस्तावेज मिले, माफिया के 15 करीबियों पर ED की रेड दूसरे दिन भी जारी

छापे में नोट गिनने की 2 मशीनें, करीब एक करोड़ रुपए कैश, 200 संदिग्ध बैंक खाते और बड़ी मात्रा में जेवरात भी मिले हैं।

ईडी के छापे में 50 करोड़ के संदिग्ध लेनदेन के भी सबूत मिले हैं। बुधवार की सुबह 11 बजे से शुरू हुई छापे की कार्रवाई अभी जारी है। अतीक के खिलाफ ED ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत दर्ज केस में यह कार्रवाई की है।

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ 

प्रयागराज । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने माफिया अतीक अहमद के 15 करीबियों के ठिकानों पर बुधवार को छापेमारी की। इसमें माफिया की 100 से ज्यादा बेनामी संपत्तियां मिली हैं। 50 सेल कंपनियों के जरिए अतीक अहमद काली कमाई को खपाने के सबूत मिले हैं। छापे में नोट गिनने की 2 मशीनें, करीब एक करोड़ रुपए कैश, 200 संदिग्ध बैंक खाते और बड़ी मात्रा में जेवरात भी मिले हैं।

ईडी के छापे में 50 करोड़ के संदिग्ध लेनदेन के भी सबूत मिले हैं। बुधवार की सुबह 11 बजे से शुरू हुई छापे की कार्रवाई अभी जारी है। अतीक के खिलाफ ED ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत दर्ज केस में यह कार्रवाई की है।

अब आपको पढ़वाते हैं कि कहां-कहां छापे की कार्रवाई हुई...
ED के जोनल डायरेक्टर जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्रयागराज में एक साथ अतीक के 15 करीबियों के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई शुरू हुई। इनमें शहर के बड़े बिल्डर संजीव अग्रवाल के एल्गिन रोड स्थित घर, सिविल लाइंस स्थित दफ्तर, अतीक के रिश्तेदार खालिद जफर, उसके वकील खान सौलत हनीफ, असद वद्दू अहमद, काली, मोहसिन, चार्टर्ड अकाउंटेंट शबीह अहमद, चार्टर्ड अकाउंटेंट आशिफ जाफरी, अकाउंटेंट सीताराम शुक्ला, अमित दीप मोटर्स के मालिक दीपक भार्गव शामिल हैं।

दस्तावेज मिले, प्रयागराज के कई बिल्डर, कारोबारी भी रडार पर
यह गजब का संयोग है कि बुधवार सुबह जब माफिया अतीक अहमद उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर रहा था। ठीक उसी समय प्रवर्तन निदेशालय की 15 टीमें अतीक के 15 करीबियों के यहां छापा मारने घुसीं। सुबह से लेकर शाम तक अतीक की नामी और बेनामी संपत्ति की सर्च होती रही।

ED के अधिकारी अवैध कमाई से खड़ी किए गए आर्थिक साम्राज्य को तलाशने में गुरुवार सुबह तक लगे हैं। सूत्रों के मुताबिक, अतीक के करीबी अकाउंटेंट सीताराम शुक्ला के घर छापे में कई ऐसे गोपनीय दस्तावेज मिले हैं जिससे पता चलता है कि अतीक की काली कमाई में शहर के कई सफेदपोश नेता, बिल्डर और कारोबारी साझीदार हैं। अब ED की रडार पर शहर के कई सफेदपोश भी आ गए हैं।

100 से ज्यादा संपत्तियों के दस्तावेज जब्त
ED की छापेमारी में अतीक के करीबियों के नाम खरीदी गई सबसे अधिक संपत्तियों के दस्तावेज बरामद किए गए हैं। छापेमारी में 50 करोड़ से अधिक लेनदेन के भी सबूत मिले हैं। छापेमारी में एक करोड़ रुपए के भारतीय व विदेशी नोट, सोने-चांदी हीरे के जेवरात, 200 बैंक खाते और 50 सेल कंपनियों से जुड़े दस्तावेज मिले हैं।

Share this story