अतीक-अशरफ प्रयागराज में दफन, जनाजे में शामिल हुए दोनों नाबालिग बेटे, नहीं पहुंचीं पत्नी शाइस्ता

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के शव को कसारी-मसारी कब्रिस्तान में रविवार को दफन किया गया
जिस एंबुलेंस से अतीक और अशरफ की बॉडी को कब्रिस्तान लाया गया था उसी एंबुलेंस में उसके दोनों बेटे भी वहां पहुंचे। वहीं अतीक के भाई अशरफ की दोनों बेटियां भी कब्रिस्तान पहुंची और आखिरी बार अपने पिता को देखा। अतीक और अशरफ के जनाजे की नमाज में केवल करीबी रिश्तेदारों को ही शामिल होने की इजाजत दी गई थी। इस दौरान कब्रिस्तान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ 


प्रयागराज।  बाहुबली अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के शव को कसारी-मसारी कब्रिस्तान में रविवार को दफन किया गया। गौरतलब है कि दोनों की शनिवार देर रात गोली मारकर हत्या कई गई थी। हमला तब हुआ, जब पुलिस दोनों को मेडिकल के लिए प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल ले जा रही थी। तीन हमलावरों ने पुलिस की गाड़ियों पर कई राउंड फायर किए, जिसमें अतीक और अशरफ दोनों की मौत हो गई। वारदात को मीडिया के कैमरों के सामने अंजाम दिया गया।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार को माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शवों को कसारी-मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है।

बता दें कि अतीक अहमद के बेटे असद को भी एनकाउंटर के बाद यहीं दफनाया गया था। अतीक के दोनों नाबालिग बेटों ने कब्रिस्तान पहुंचकर अपने पिता और चाचा को अंतिम विदाई दी। दोनों नाबालिग बेटे बाल सुधार गृह में हैं।  

जिस एंबुलेंस से अतीक और अशरफ की बॉडी को कब्रिस्तान लाया गया था उसी एंबुलेंस में उसके दोनों बेटे भी वहां पहुंचे। वहीं अतीक के भाई अशरफ की दोनों बेटियां भी कब्रिस्तान पहुंची और आखिरी बार अपने पिता को देखा। अतीक और अशरफ के जनाजे की नमाज में केवल करीबी रिश्तेदारों को ही शामिल होने की इजाजत दी गई थी। इस दौरान कब्रिस्तान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

कब्रिस्तान नहीं पहुंची अतीक की पत्नी शाइस्ता

अतीक और अशरफ के जनाजे में बुर्के वाली महिलाओं पर पुलिस की खास निगाहें थी। पुलिस को आशंका थी कि शाइस्ता अंतिम बार अपने पति को देखने पहुंच सकती है। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। शाइस्ता पति को मिट्टी देने कब्रिस्तान नहीं पहुंची।


अतीक के सिर, गर्दन और छाती में मारी गई थी 8 गोलियां

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक हमले में 8 गोली अतीक अहमद को लगीं थी। शूटआउट के दौरान उसके शरीर में कुल 8 गोलियां मिली थी। वहीं अशरफ को 5 गोलियां लगी थी। दोनों के शव पोस्टमार्टम के परिजनों को सौंप दिए गए थे। अतीक और अशरफ के शवों का पोस्टमार्टम चार डॉक्टरों के पैनल ने किया था। इस दौरान पूरे पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई थी।

Share this story