अरविंद राजभर ने जमीन पर बैठकर योगी को प्रणाम किया

अरविंद राजभर ने जमीन पर बैठकर योगी को प्रणाम किया

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
 

 

मऊ । यूपी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने जमीन पर बैठकर सीएम योगी को प्रणाम किया। सीएम ने भी पीठ थपथपाकर शाबाशी दी। अरविंद घोसी लोकसभा क्षेत्र से NDA के प्रत्याशी हैं।

सोमवार को चुनावी रैली में योगी ने कहा- कांग्रेस सरकार बनी तो पर्सनल कानून लागू करेगी। यानी तालिबानी शासन। बेटियां स्कूल नहीं जा पाएंगी। महिलाएं बाजार नहीं जा पाएंगी।

तीन तलाक की कुप्रथा को फिर से लागू कर देंगे। बुर्के के अंदर महिलाओं को दुबक कर रहना पड़ेगा। भारत में तालिबानी कानून नहीं लागू होने देंगे।

योगी ने वाराणसी की रैली में कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि- जिन माफियाओं ने इनके भाई की हत्या की। उनके सामने इन्होंने घुटने टेक दिए। भाजपा ने स्वर्गीय अवधेश राय को श्रद्धांजलि दी है। भाजपा विधायक कृष्णानंद राय के हत्यारों को मिट्टी में मिलाने का काम किया।

अरविंद राजभर ने सीएम योगी को रामलला की तस्वीर भेंट की।

अरविंद राजभर ने सीएम योगी को रामलला की तस्वीर भेंट की।

उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस के लोग आपके हक पर डकैती डालना चाहते हैं। इनका घोषणा पत्र कहता है कि सत्ता में आएंगे तो जनता पर वरासत टैक्स लगाएंगे। वरासत टैक्स का मतलब है कि आपके पूर्वजों ने कोई संपत्ति बनाई है, जो आपको मिली है। कांग्रेस की सरकार आने पर उस संपत्ति को आधा ले लेंगे।

भाजपा नेत्री पूनम सरोज ने सीएम को गमछा भेंट किया। उन्होंने सीएम के पैर भी छुए।

भाजपा नेत्री पूनम सरोज ने सीएम को गमछा भेंट किया। उन्होंने सीएम के पैर भी छुए।

Share this story