एक साथ उठीं आर्थियां: उन्नाव हादसे में सात की हुई मौत, शवों को उठाने में कांपे हाथ

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
उन्नाव । आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर लोधाटीकुर गांव के सामने हुए हादसे में मृत दंपती सहित सभी पांच शवों का रात में ही पोस्टमार्टम कराया गया। देर रात पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द किए। शवों को उठाने में भाई व अन्य परिजनों के हाथ कांप गए।
परिजन उन्नाव से शव लेकर चले ही थे, तभी लखनऊ केजेएमयू में भर्ती दोनों बच्चों की भी मौत होने की सूचना मिल गई। परिवार के लोग पांच शव लेकर बाराबंकी निकले, जबकि मृतक का भाई दो और शवों को लेने के लिए मेडिकल कॉलेज चला गया।
मृतक के बड़े भाई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आगरा और वृंदावन घूमकर बाराबंकी जाते समय व्यापारी दिनेश राजपूत की कार में औरास थाना क्षेत्र में लोधा टीकुर गांव के पास पीछे चल रही कार ने ओवरटेक करते समय टक्कर मारते हुए निकल गई थी।
unnao road accident - फोटो : newspoint24
तेज टक्कर लगने से दिनेश कार पर नियंत्रण खो बैठे और डिवाइर की ग्रिल तोड़ते हुए कार दूसरी लेन मां जाकर पलट गई थी। हादसे में उनकी पत्नी अनीता सिंह, बेटी गौरी उर्फ संस्कृति, बहराइच जिले के भयापुरवा थाना मुस्तफाबाद निवासी दिनेश की सास कांती देवी और साली प्रीती की मौत हो गई थी।
unnao road accident - फोटो :newspoint24
मृतक के बेटे लक्ष्यवीर (13) को हल्की चोट आई थी। जबकि दूसरे बेटे आर्यश (साढ़े तीन साल) और साली प्रिया (9) को लखनऊ किंगजॉर्ज मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। देर रात आर्यश और प्रिया की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। पांच शवों का उन्नाव और दो का लखनऊ में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन शव लेकर घर गए।
unnao road accident - फोटो : newspoint24
परिजनों के पहुंचने पर लक्ष्यवीर को भी औरास सीएचसी से छट्टी दे दी गई। एसओ राजकुमार ने बताया कि मृतक के बड़े भाई मनोज राजपूत की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। लखनऊ टोल प्लाजा पर पकड़ी गई कार को कब्जे में लिया गया है। कार चला रहे युवक से भी पूछताछ की जा रही है।
unnao road accident - फोटो : newspoint24
पलक झपकते ही तनहा हो गया लक्ष्यवीर
एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में मौत का शिकार हुआ परिवार अगरा और मथुरा घूमकर हंसी खुशी लौट रहा था। लेकिन कुछ ही पलों में पूरा परिवार खत्म हो गया। हादसे की शिकार हुई कार में सवार लोगों में सिर्फ लक्ष्यवीर ही बचा है। इस हादसे में लक्ष्यवीर ने अपने माता, पिता, छोटा व बड़ा भाई, नानी और दो मौसी को खो दिया।
unnao road accident - फोटो : newspoint24
देर शाम जैसे ही चाचा व अन्य परिजन औरास सीएचसी पहुंचे लक्ष्यवीर को अपनों को खोने की जानकारी, तो वह बिलख पड़ा। चाचा मनोज राजपूत रात में सीएचसी पहुंचे, लक्ष्यवीर ने जैसे ही उन्हें देखा उनसे चिपट गया। मनोज ने भतीजे लक्ष्वीर को अपने साथ पोस्टमार्टम हाउस न ले जाकर परिवार के दूसरे लोगों के साथ सीधे घर भेज दिया।
unnao road accident - फोटो : newspoint24
घटनास्थल से पांच सौ मीटर दूर हुई थी बस पलटने की घटना
औरास टोलप्लाजा के दो तीन सौ मीटर पहले और बाद में आए दिन कोई न कोई हादसा हुआ ही करता है। उसका कारण है कि टोल आने से पहले गाड़ियों की रफ्तार तेज रहती है। फिर जैसे ही टोल पार करते हैं.. कार चालक रफ्तार बढ़ा देते हैं। शुक्रवार को जिस स्थान पर घटना हुई। उससे 500 मीटर दूर नेपाल जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हुई थी।