ज्ञानवापी पर अनुप्रिया पटेल को पति ने बोलने से रोका:आशीष पटेल ने कहा-बहुत हो गया ज्ञानवापी; अब कोई कुछ नहीं बोलेगा...केंद्रीय मंत्री चुप हो गईं

ज्ञानवापी पर अनुप्रिया पटेल को पति ने बोलने से रोका:आशीष पटेल ने कहा-बहुत हो गया ज्ञानवापी; अब कोई कुछ नहीं बोलेगा...केंद्रीय मंत्री चुप हो गईं
योगी सरकार में राज्यमंत्री आशीष पटेल शनिवार को कार्यकर्ता समागम सम्मेलन के दौरान काफी गुस्से में नजर आए। वे मंच से भी झल्लाते रहे। कई कार्यकर्ताओं को उन्होंने माला पहनाने से भी रोक दिया। उन्होंने कहा कि जो अधिकृत हैं केवल उन्हीं का मंच पर आना सुनिश्चित हो। आगे होने वाले कार्यक्रमों में मंच पर राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी और जिले के पदाधिकारी और विधायक मौजूद रहेंगे।

 Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

कानपुर । ज्ञानवापी मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को उनके पति और राज्यमंत्री आशीष पटेल ने बोलने से रोक दिया। दरअसल, शनिवार को वह कानपुर में अपना दल (एस) के पहले कार्यकर्ता समागम सम्मेलन में मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रही थीं, तभी एक मीडियाकर्मी ने ज्ञानवापी मुद्दे पर उनसे सवाल किया।

मगर, बीच में मंत्री आशीष पटेल कूद पड़े और मंच से हाथ दिखाते हुए कहने लगे कि बहुत हुआ ज्ञानवापी, अब कोई कुछ नहीं बोलेगा। उन्होंने मीडिया को भी बाइट करने से रोक दिया। पति के रवैये को देखकर अनुप्रिया ने मीडिया के सामने चुप हो गईं।

कानपुर में अपना दल एस के कार्यकर्ता समागम सम्मेलन के दौरान आशीष पटेल कार्यकर्ताओं से भी नाराज दिखे।

(कानपुर में अपना दल एस के कार्यकर्ता समागम सम्मेलन के दौरान आशीष पटेल कार्यकर्ताओं से भी नाराज दिखे।)

आशीष पटेल बोले-जो अधिकृत हैं, सिर्फ उन्हीं को मच पर आने दिया जाए
योगी सरकार में राज्यमंत्री आशीष पटेल शनिवार को कार्यकर्ता समागम सम्मेलन के दौरान काफी गुस्से में नजर आए। वे मंच से भी झल्लाते रहे। कई कार्यकर्ताओं को उन्होंने माला पहनाने से भी रोक दिया। उन्होंने कहा कि जो अधिकृत हैं केवल उन्हीं का मंच पर आना सुनिश्चित हो। आगे होने वाले कार्यक्रमों में मंच पर राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी और जिले के पदाधिकारी और विधायक मौजूद रहेंगे।

अनुप्रिया बोलीं- 5वीं बार भाजपा के साथ मैदान में उतरेगी अपना दल
सम्मेलन में अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कार्यकर्ताओं को पार्टी के प्रति आस्था और अनुशासन का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि एनडीए के साथ मिलकर 5वीं बार अपना दल चुनावी मैदान में उतरने जा रही है।

कानपुर में अपना दल एस के पहले कार्यकर्ता समागम सम्मेलन में अनुप्रिया पटेल ने संबोधित करते हुए 2024 के लिए पार्टी की रणनीतियों के बारे में मीडिया को बताया।

कानपुर में अपना दल एस के पहले कार्यकर्ता समागम सम्मेलन में अनुप्रिया पटेल ने संबोधित करते हुए 2024 के लिए पार्टी की रणनीतियों के बारे में मीडिया को बताया।

''सही समय पर करेंगी सीटों पर चर्चा'' अनुप्रिया पटेल ने कहा- लोकसभा चुनाव के लिए सीटों की चर्चा अभी नहीं की जा रही है। अभी संगठन को तैयार किया जा रहा है। सही समय आने पर भाजपा से सीटों पर चर्चा की जाएगी। राहुल गांधी को कोर्ट से राहत मिलने की मुद्दे पर उन्होंने कहा-कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं।

पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री को पुष्प की माला पहनाकर स्वागत किया।

(पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री को पुष्प की माला पहनाकर स्वागत किया।)

''विपक्ष नहीं चाहता कि सदन में चर्चा हो''
संसद के गतिरोध पर केंद्रीय मंत्री ने कहा-विपक्ष की मंशा स्पष्ट नहीं है, वह चर्चा से हमेशा भागते हैं। सरकार हर मामले पर बहस करना चाहती है। इससे विपक्ष का जो दोहरा चेहरा है, वह जनता के सामने आ रहा है।

''लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी तैयार''
अनुप्रिया पटेल ने कहा-लोकसभा चुनावों को लेकर पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। प्रदेश के सभी 75 जिलों में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा जिलाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि 15 अगस्त तक जिले के पदाधिकारी अपनी कार्य समिति की घोषणा हर हाल में कर दें। वहीं पार्टी ने चुनावों को लेकर एक्शन प्लान भी तैयार किया है।

Share this story