जीवन के सर्वांगीण विकास के लिए शैक्षणिक अध्ययन के साथ खेलकूद भी आवश्यक : जिलाधिकारी

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं बच्चा बाबा ने दीप प्रज्वलित कर शुक्रवार को ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेहगढ़ में डीपीएस स्कूल द्वारा आयोजित वार्षिक खेलकूद समारोह का शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे जीवन में व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए शैक्षणिक अध्ययन के साथ-साथ खेलकूद भी बहुत आवश्यक होते हैं। खेलने से न केवल हमारा शारीरिक विकास होता है, वरन खेल हमें मानसिक रूप से भी सशक्त बनाते हैं।
जीवन की विपरीत परिस्तिथियों से लड़ना सिखाते हैं और कामयाबी की तरफ निरंतर बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। इसलिए हमारा प्रयास रहना चाहिए कि हम अपने आपको किसी न किसी खेल से अवश्य जोड़े, ताकि हम शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त होकर एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकें।
आज की वैश्विक परिस्थितियों में खेलकूद व्यक्ति को स्वस्थ और फिट रखने के साथ-साथ "कैरियर" के रूप में भी सशक्त स्थान प्राप्त कर चुके हैं। क्रिकेट के साथ ही हॉकी, बैडमिंटन, कुश्ती, तीरंदाजी आदि ऐसे बहुत से खेल हैं, जहां हमने विश्व चैंपियन दिए हैं और हमारे देश का नाम रोशन हुआ है।
जिलाधिकारी ने कहा कि खेलों में हारना और जीतना लगा रहता है। कोई भी खिलाड़ी हमेशा नहीं जीतता है लेकिन जब वह हारता है तो यह हार उसे पुनः जीतने की एक नयी प्रेरणा देती है। जीवन भी ऐसा ही होता है।
कई बार हम जब कठिन परिस्थितियों का सामना करते हैं तो यही "खेल भावना" हमें आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करती हैं। इस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में जो बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं, मेरी सभी से अपेक्षा है कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगें और अपने विद्यालय का नाम रोशन करेगें। लेकिन जो बच्चे जीत नहीं पाएंगे, वह निराश नहीं होगें, क्योंकि प्रतियोगिता में भाग लेकर ही उन्होंने यह सबक सीख लिया है कि "जीवन में सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना है"।
अन्त में उन्होंने कहा कि डीपीएस विद्यालय के प्रबंधन और समस्त शैक्षणिक स्टॉफ को मैं पुनः धन्यवाद देता हूं कि अपने बेहतर प्रयास से वह हमारे इन प्यारे-प्यारे बच्चों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व के विकास के साथ, देश का श्रेष्ठ नागरिक बनाने के लिये तत्पर हैं। विद्यालय के सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी।