अफजाल अंसारी ने सजा के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका, फैसले पर रोक लगाने की मांग

अफजाल अंसारी ने सजा के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका, फैसले पर रोक लगाने की मांग
गाजीपुर की MP/MLA कोर्ट ने 28 अप्रैल को अफजाल अंसारी को 4 और उसके भाई मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा सुनाई थी। कोर्ट के फैसले के 56 घंटे बाद बसपा सांसद अफजाल अंसारी की सदस्यता रद्द कर दी गई थी।

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

प्रयागराज। अफजाल अंसारी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में गैंगस्टर मामले में मिली 4 साल की सजा के खिलाफ याचिका दाखिल की है। अफजाल ने गाजीपुर की स्पेशल MP/MLA कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। इसमें अपील के साथ कोर्ट में एक अलग से अर्जी भी दाखिल की है। अफजाल अंसारी ने अपील पर हाईकोर्ट का फैसला आने तक सजा पर रोक लगाए जाने की भी गुहार लगाई है।

गाजीपुर की MP/MLA कोर्ट ने 28 अप्रैल को अफजाल अंसारी को 4 और उसके भाई मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा सुनाई थी। कोर्ट के फैसले के 56 घंटे बाद बसपा सांसद अफजाल अंसारी की सदस्यता रद्द कर दी गई थी।

Share this story