यूपी में लू के बाद अब कई जिलों में बारिश-बिजली की चेतावनी, खत्म होगा गर्म हवाओं का असर

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले दो दिनों तक मौसम बदलेगा। सबसे ज्यादा असर सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर, अमोराह, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बंदायूं व आसपास के इलाके में देखने को मिलेगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लू का असर खत्म हो गया है, पूर्वी उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार से खत्म होगा।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले दो दिनों तक मौसम बदलेगा। सबसे ज्यादा असर सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर, अमोराह, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बंदायूं व आसपास के इलाके में देखने को मिलेगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लू का असर खत्म हो गया है, पूर्वी उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार से खत्म होगा।

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

लखनऊ । मौसम का मिला जुला रूप आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा। इसकी शुरुआत बुधवार से हो चुकी है। एक तरफ कानपुर, प्रयागराज और लखीमपुर खीरी लू की चपेट में रहे। दूसरी तरफ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्परनगर, शामली, गाजियाबाद आदि इलाकों में बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग के मुताबिक, इसका असर अगले दो-तीन दिन तक देखने को मिलता रहेगा। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र लखनऊ ने कई जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। कानपुर में अधिकतम पारा 42.9 डिग्री, प्रयागराज में 44.5 डिग्री और लखीमपुर खीरी में 42 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।



वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अगले दो दिनों तक मौसम बदलेगा। सबसे ज्यादा असर सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर, अमोराह, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बंदायूं व आसपास के इलाके में देखने को मिलेगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लू का असर खत्म हो गया है, पूर्वी उत्तर प्रदेश में बृहस्पतिवार से खत्म होगा।

यहां भी पारे की तेजी बरकरार
बलिया (42.5)सुल्तानपुर (43.5), अयोध्या (43), फुर्सतगंज (43), बस्ती (43), झांसी (43.6), हमीरपुर (43.2)

Share this story