BHU में गन पॉइंट पर लड़की को जबरन किस करने के बाद उसके कपड़े उतरवाए ...VIDEO बनाया: 3 युवकों ने रात डेढ़ बजे अश्लीलता की; हजारों छात्रों का प्रोटेस्ट, कैंपस बंद, इंटरनेट ठप

 BHU में गन पॉइंट पर लड़की को जबरन किस करने के बाद उसके कपड़े उतरवाए ...VIDEO बनाया: 3 युवकों ने रात डेढ़ बजे अश्लीलता की; हजारों छात्रों का प्रोटेस्ट, कैंपस बंद, इंटरनेट ठप
घटना बीएचयू कैंपस में कर्मन बाबा मंदिर से करीब 300 मीटर दूर एग्रीकल्चर फॉर्म के पास रात करीब डेढ़ बजे की है। गुरुवार सुबह करीब 2500 छात्रों ने राजपूताना हॉस्टल के सामने प्रोटेस्ट किया। इसके बाद विरोध की हवा पूरे कैंपस में फैल गई। देखते ही देखते हजारों की संख्या में छात्र विरोध में शामिल हो गए।

 Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

वाराणसी । IIT-BHU में बुधवार देर रात एक छात्रा से छेड़छाड़ हुई। तीन युवकों ने दोस्त के साथ जा रही लड़की को रोका। गन पॉइंट पर लड़की और लड़के को अलग किया। फिर जबरन किस करने के बाद उसके कपड़े उतरवाए। उसका वीडियो बनाने लगे। घटना के विरोध में स्टूडेंट्स सड़क पर उतर आए।

घटना बीएचयू कैंपस में कर्मन बाबा मंदिर से करीब 300 मीटर दूर एग्रीकल्चर फॉर्म के पास रात करीब डेढ़ बजे की है। गुरुवार सुबह करीब 2500 छात्रों ने राजपूताना हॉस्टल के सामने प्रोटेस्ट किया। इसके बाद विरोध की हवा पूरे कैंपस में फैल गई। देखते ही देखते हजारों की संख्या में छात्र विरोध में शामिल हो गए।

स्टूडेंट्स ने विरोध करते हुए पूरा कैंपस बंद करा दिया। क्लास और लैब में रिसर्च का काम भी बंद कर दिया गया। पूरे कैंपस की इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। वहीं, इस मामले में लंका थाने में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।

अब IIT-BHU में प्रोटेस्ट की तस्वीरें देखिए...

IIT BHU की छात्रा से बुधवार रात को हुई छेड़छाड़ को लेकर गुरुवार को राजपूताना हॉस्टल के बाहर छात्र-छात्राओं ने प्रोटेस्ट किया।

IIT BHU की छात्रा से बुधवार रात को हुई छेड़छाड़ को लेकर गुरुवार को राजपूताना हॉस्टल के बाहर छात्र-छात्राओं ने प्रोटेस्ट किया।

छात्राओं ने पोस्टरों के जरिए अपना विरोध जताया और लिखा- क्या हम सुरक्षित हैं?

छात्राओं ने पोस्टरों के जरिए अपना विरोध जताया और लिखा- क्या हम सुरक्षित हैं?

आईआईटी बीएचयू में पूरे कैंपस में स्टूडेंट्स ने गुरुवार सुबह से प्रोटेस्ट शुरू कर किया था।

आईआईटी बीएचयू में पूरे कैंपस में स्टूडेंट्स ने गुरुवार सुबह से प्रोटेस्ट शुरू कर किया था।

घटना के बाद गुरुवार को हजारों स्टूडेंट्स ने प्रोटेस्ट मार्च निकाला, इसमें उन्होंने तख्तियां लेकर विरोध जताया।

घटना के बाद गुरुवार को हजारों स्टूडेंट्स ने प्रोटेस्ट मार्च निकाला, इसमें उन्होंने तख्तियां लेकर विरोध जताया।

बीएचयू के SVDV को छात्रों ने बंद कराकर प्रदर्शन किया।

बीएचयू के SVDV को छात्रों ने बंद कराकर प्रदर्शन किया।

पीड़ित छात्रा की जुबानी पूरी घटना...

15 मिनट तक कब्जे में रखा, जो मन आया किया
छात्रा ने बताया, "मैं बुधवार रात 1:30 बजे अपने हॉस्टल से किसी जरूरी काम के लिए बाहर निकली। कैंपस के गांधी स्मृति चौराहे के पास मुझे मेरा दोस्त मिला। हम दोनों साथ में जा रहे थे कि रास्ते में कर्मन बाबा मंदिर से करीब 300 मीटर दूर पीछे से एक बुलेट आई। उस पर 3 लड़के सवार थे। उन लोगों ने बाइक खड़ी करके मुझे और मेरे दोस्त को रोक लिया।

इसके बाद गन पॉइंट पर हमें अलग कर दिया। मेरा मुंह दबाकर मुझे एक कोने में ले गए। वहां पहले मुझे किस किया, उसके बाद गन पॉइंट पर मेरे कपड़े उतारवाए। मेरा वीडियो बनाया और फोटो खींची। मैं जब बचाव के लिए चिल्लाई तो मुझे मारने की धमकी दी। करीब 10-15 मिनट तक मुझे अपने कब्जे में रखा और फिर छोड़ दिया।

मैं अपने हॉस्टल की ओर भागी तो पीछे से बाइक की आवाज आने लगी। डर के मारे एक प्रोफेसर के आवास में घुस गई। वहां पर 20 मिनट तक रूकी और प्रोफेसर को आवाज दी। प्रोफेसर ने मुझे गेट तक छोड़ा। उसके बाद पार्लियामेंट सिक्योरिटी कमेटी के राहुल राठौर मुझे IIT-BHU पेट्रोलिंग गार्ड के पास लेकर पहुंचे। जहां से मैं अपने हॉस्टल तक सुरक्षित आ पाई। तीनों आरोपियों में से एक मोटा, दूसरा पतला और तीसरा मीडियम हाइट का था।"

 

IIT-BHU में ह्यूमेनिटिज के शोध छात्र दीपक राठौर ने कहा, "1 नवंबर की रात में अब तक का सबसे बड़ा हीनियस क्राइम हुआ है। लड़की का अश्लील वीडियो भी बना लिया गया है। रात में छात्रा के साथ हद से ज्यादा गलत काम किया गया। IIT-BHU प्रशासन, प्रॉक्टोरियल बोर्ड और डायरेक्टर की ओर से अभी कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है। हो सकता है कि उस जगह की CCTV फुटेज से भी खिलवाड़ कर दिया जाए। आए दिन संस्थान की छात्राओं संग छेड़खानी की जा रही है। इस पर संस्थान के अधिकारी खामोश हैं। हम चाहते हैं कि कैंपस को पूरी तरह से बंद किया जाना चाहिए।"

ACP भेलूपुर प्रवीण सिंह ने विरोध कर रहे छात्रों को समझाने की कोशिश की।

ACP भेलूपुर प्रवीण सिंह ने विरोध कर रहे छात्रों को समझाने की कोशिश की।

आरोपियों की गिरफ्तारी से पहले नहीं हटेंगे हम

प्रोटेस्ट कर रहे छात्र डायरेक्टर ऑफिस के सामने धरने पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि जब तक आरोपियों को अरेस्ट नहीं किया जाता, तब तक हम नहीं हटेंगे। इस दौरान पुलिस अधिकारियों के साथ तीखी बहस हुई। स्टूडेंट्स डायरेक्टर को बुलाने की मांग पर अड़े हैं। वहीं भेलूपुर एसीपी ने पूरे काशी जोन से फोर्स बुलाने का आदेश दे दिया है।

प्रोटेस्ट के बाद सर्कुलर जारी, रात 10 से सुबह 5 बजे तक कैंपस में नो एंट्री

स्टूडेंट्स के प्रोटेस्ट के बाद IIT-BHU के डायरेक्टर ऑफिस से सर्कुलर जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि कर्मचारियों और छात्रों के लिए परिसर में सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए संस्थान में सभी बैरिकेड्स अब रात 10 से सुबह 5 बजे तक बंद रहेंगे।

पोस्ट पर मौजूद गार्ड वाहनों का परिचय जानकर अंदर आने की अनुमति दे सकता है। इसके अलावा जिनके पास BHU स्टीकर या IIT-BHU का स्टीकर या ID होगा, उन्हीं को कैंपस में प्रवेश मिलेगा। यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू किया जाता है।

आरोपियों की तलाश में टीम गठित

DCP काशी जोन आरएस गौतम ने बताया," IIT-BHU में छात्रा से छेड़खानी मामले में टीम गठित करने के साथ आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। पूरे मामले में लंका थाने में FIR दर्ज की गई है। छात्रों की मांगों को लेकर ज्ञापन मिला है। इस मामले में IIT प्रशासन से संपर्क में हैं।"

यूपी कांग्रेस ने लिखा- हमे इंसाफ चाहिए

छह साल पहले बीएचयू में छात्राओं की पिटाई देश-विदेश में सुर्खियों में छाई

23 सितंबर, 2017 को बीएचयू में छेड़खानी से तंग छात्राओं ने आवाज बुलंद की तो पुलिस ने उन्हें जमकर पीटा,बीएचयू मुख्यद्वार पर महिला सुरक्षा के मुद्दे पर देश का सबसे बड़ा आंदोलन किया गया। इसके बाद हुए कैंपस में कई बड़े बदलाव किए गए। पहली बार महिला चीफ प्राक्टर की नियुक्ति की गई। कैंपस में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए। क्विक रेस्पांस टीम (क्यूआरटी) का गठन किया गया। यहां तक कि अस्तित्व में आने के बाद से पहली बार इस विश्वविद्यालय के सुरक्षा दस्ते में महिला सुरक्षाकर्मियों को भी शामिल किया गया। महिला शिकायत निवारण प्रकोष्ठ बनाया गया।

योगी सरकार में आधी आबादी की सुरक्षा के लिए कई योजनाओं-मिशन पर अमल का दावा

महिलाओं से छेड़खानी करने वालों के लिए अगले चौराहे पर यमराज के इंतजार करने का दावा करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने महिला सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए। मिशन शक्ति के जरिए महिलाओं में सुरक्षा व भरोसा जगाने की मुहिम जारी है। महिला बीट प्रणाली के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया। सूबे के 75 जिलों में तीन हजार पुलिस पिंक बूथ स्थापित करने के लिए कदम उठाए गए। महिला पुलिसकर्मियों की पेट्रोलिंग के लिए 10, 417 स्कूटी का बंदोबस्त किया गया। बावजूद इसके पुलिसिया तंत्र के निचले स्तर पर बरती गई कोताही की वजह से कई ऐसी वारदातें हुईं जिन्होंने न सिर्फ कानून व्यवस्था को चुनौती दी बल्कि सरकार को घेरने का विपक्षी दलों को मौका दिया।

इन घटनाओं ने बीएचयू कैंपस में छात्राओं की हिफाजत को लेकर गंभीर सवाल उठा दिए...

25 जनवरी, 2023 बीएचयू के ओल्ड बी-वन छात्रावास से शाम तीन बजे वो सामाजिक विज्ञान संकाय में क्लास करने के लिए निकलीं. उस वक्त बाइक सवार असीम कुमार राय ने उसके संग अभद्रता की। मुकदमा दर्ज हुआ गिरफ्तारी हुई पर आरोपी को तुरंत जमानत मिल गई।
24 जनवरी, 2023 : वाराणसी में स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय की साइबर लाइब्रेरी में एक छात्रा के साथ छेड़खानी और मारपीट का मामला सामने आया है। प्रकरण को लेकर छात्रा की तहरीर के आधार पर लंका थाने में सौरभ राय और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। सौरभ राय और उसके चार साथी वहां आए। आरोप है कि चारों ने उसके साथ बिना किसी कारण बदसलूकी की। उसे बाहर जाने के लिए कहा। इसके बाद छात्रा साइबर लाइब्रेरी से सेंट्रल लाइब्रेरी की ओर जाने लगी, तो चारों ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए चोर कहा।
28 अगस्त, 2022 : स्नातक अंतिम वर्ष की छात्रा के संग छेड़छाड़ मारपीट हुई, प्राक्टोरियल बोर्ड के कर्मियों ने उसे बचाया, इस केस में हर्ष, रंजीत और आनंद यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।

Share this story