जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर युवक ने केरोसिन डालकर आत्मदाह का किया प्रयास

जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर युवक ने केरोसिन डालकर आत्मदाह का किया प्रयास

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ 

इटावा। जनपद में जमीन पर कब्जा होने से नाराज युवक ने शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर केरोसिन का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। मौजूद पुलिस कर्मियों ने युवक को आग लगाने से पूर्व पकड़ते हुए हिरासत में लिया। घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम मौके पर पहुंचे और युवक को समझा-बुझाकर जमीन कब्जा मुक्त करवाने का आश्वासन दिया।

इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत मानिकपुर मोड़ का रहने वाला पीड़ित युवक शिवप्रताप ने बताया कि उसकी जमीन को स्थानीय भूमाफियाओं ने कब्जा कर लिया है। अपनी जमीन को कब्जा मुक्त करवाने के लिए वह अधिकारियों और पुलिस को कई बार प्रार्थना पत्र दे चुका है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।

इधर, भूमाफिया उसे परिवार सहित जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, इसी से तंग आकर आज उसने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर केरोसिन का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया है।

उपजिलाधिकारी विक्रम राघव ने बताया कि जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर एक युवक ने केरोसिन का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया है। पीड़ित युवक की शिकायत पर उसकी जमीन को कब्जा मुक्त करवाने का आश्वासन दिया गया है।
 

Share this story