योगी सरकार का बड़ा एक्शन : होटल लेवाना में आग लगने की घटना में 19 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

CM Yogi

शासन को सौंपी गई जांच रिपोर्ट में 6 विभागों के 19 अफसरों को सीधे जिम्मेदारी माना गया है।

अवैध निर्माण और सुरक्षा मानकों की अनदेखी को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) और अग्निशमन अधिकारियों को लेवाना होटल अग्निकांड के लिए दोषी माना गया।

जिसके बाद सरकार ने कई बड़े अफसरों को निलंबित कर दिया है।

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के होटल लेवाना में आग लगने की घटना में प्रथम दृष्टया अनियमित और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार गृह विभाग, ऊर्जा विभाग, नियुक्ति विभाग, लखनऊ विकास प्राधिकरण एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
 
दरअसल, शासन को सौंपी गई जांच रिपोर्ट में 6 विभागों के 19 अफसरों को सीधे जिम्मेदारी माना गया है। अवैध निर्माण और सुरक्षा मानकों की अनदेखी को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) और अग्निशमन अधिकारियों को लेवाना होटल अग्निकांड के लिए दोषी माना गया। जिसके बाद सरकार ने कई बड़े अफसरों को निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें : मोदी के रूप में देश को मिला अपनी विरासत पर गर्व करने वाला प्रधानमंत्री : सीएम योगी

Share this story