वाराणसी : जलमार्ग पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वाराणसी से असम के बोगीबील तक क्रूज सेवा शुरू होगी

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
वाराणसी। जलमार्ग पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वाराणसी से असम के बोगीबील तक क्रूज सेवा शुरू की जाएगी। पर्यटक जल्द ही आध्यात्मिक नगरी काशी से पूर्वोत्तर की खूबसूरत वादियों से रूबरू होंगे। इसकी तैयारी में जुटे भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) ने सर्वे शुरू कर दिया है।
क्रूज सेवा शुरू होने से न सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि कार्गो के जरिए व्यापार का नया रास्ता भी खुलेगा। आईडब्ल्यूएआई के राकेश कुमार ने बताया की नए साल में क्रूज सेवा शुरू हो जाएगी। जलमार्ग परिवहन को बढ़ावा देने के लिए जेटी और टर्मिनल विकसित करने के साथ रात्रि नेविगेशन और नदी सूचना प्रणाली विकसित करने की दिशा में काम चल रहा है।
इसके लिए पर्यटन से जुड़ी कंपनियों और भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) के बीच इस वर्ष मई में आठ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर हुए थे।
आईडब्ल्यूएआई ने मुंबई में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय क्रूज़ सम्मेलन में अंतरा लक्ज़री रिवर क्रूज़ और जेएम बक्सी रिवर क्रूज़ के साथ वाराणसी से असम के बोगीबील के बीच रिवर क्रूज़ सेवा शुरू करने के लिए समझौता पत्र पर हस्ताक्षर भी किया था।