वाराणसी : बीएलओ ड्यूटी से गायब रहने पर सात आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को महंगा पड़ गया सातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी

बीएलओ ड्यूटी से गायब रहने पर सात आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को महंगा पड़ गया सातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
 

वाराणसी। नगर निकाय चुनाव के लिए बतौर बीएलओ ड्यूटी से गायब रहना सात आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को महंगा पड़ सकता है। सातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किया गया है। अपर नगर मजिस्ट्रेट- प्रथम / निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सुरेंद्र बहादुर सिंह ने बुधवार को कहा कि ड्यूटी के लिए नामित सातों बीएलओ तुरंत कार्यभार ग्रहण करें। अन्यथा की स्थिति में संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

सूचना के बावजूद नहीं ले रही हैं चार्ज

अपर नगर मजिस्ट्रेट- प्रथम / निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने बताया कि भेलूपुर जोन में बीएलओ की ड्यूटी के लिए स्वामी विवेकानदं शिक्षा संस्थान मछरहट्‌टा की रीता, श्री राम एकेडमी रामपुर क्रमांक संख्या-3 की सविता सिंह, प्राथमिक पाठशाला नगवां क्रमांक सं,या-1 की रेखा श्रीवास्तव, प्राथमिक पाठशाला दुर्गाकुंड क्रमांक संख्या-4 की राखी सिंह, कमच्छा काशी हिंदू विश्वविद्यालय शिक्षा संकाय क्रमांक संख्या-2 की राजकुमारी, 574 नगर निगम सफाई चौकी तिलभांडेश्वर पार्क-1 की मंजू गुप्ता और बीएनएस शिक्षा संस्थान नरिया क्रमांक संख्या-4 की तारा देवी को नामित किया गया हैं।

बार-बार सूचना देने के बावजूद उक्त सातों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा चार्ज नहीं लिया जा रहा है। इसीलिए अब सभी को नोटिस जारी कर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़ें : वाराणसी में विश्व सुंदरी पुल के समीप निजी बस डंपर से टकराई, चार यात्री घायल

Share this story