वाराणसी : मोहनसराय में टेस्ट ड्राइव करने के बहाने कार लेकर भागे युवक को पुलिस ने दबोचा , कार भी बरामद

Varanasi: Police caught a young man who ran away with a car on the pretext of doing a test drive in Mohansarai, car also recovered
बीते 22 अगस्त को गाजीपुर सैदपुर के परमचंदापुर निवासी राघवेंद्र यादव और उसका मित्र सैदपुर ककरही निवासी मुकेश यादव शोरूम पर पहुंचे और ऑल्टो कार को पसंद किया। कार खरीदने से पहले दोनों ने टेस्ट ड्राइव की इच्छा जताई। कर्मचारी आशुतोष ने दोनों को टेस्ट ड्राइव की अनुमति दी। इसके बाद दोनों कार लेकर फरार हो गए।

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
 
वाराणसी। मोहनसराय में टेस्ट ड्राइव करने के बहाने दो युवक री-सेल शोरूम से सेकेंड हैंड कार लेकर भाग निकले। पुलिस ने आरोपी एक युवक को 26 दिन गिरफ्तार किया। कार भी बरामद की। मौके से दूसरा आरोपी फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

रोहनिया थाना प्रभारी के अनुसार मोहनसराय चौकी इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी ने टीम संग घेराबंदी की और सैदपुर के परमचंदापुर निवासी राघवेंद्र यादव को जगतपुर पीजी कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया। मोहनसराय बैरवन गेट के पास ऑटो मोबाइल कंपनी की चार पहिया वाहनों का री-सेल शोरूम है।

आरोपी युवक के परिजन पुलिस महकमे में
बीते 22 अगस्त को गाजीपुर सैदपुर के परमचंदापुर निवासी राघवेंद्र यादव और उसका मित्र सैदपुर ककरही निवासी मुकेश यादव शोरूम पर पहुंचे और ऑल्टो कार को पसंद किया। कार खरीदने से पहले दोनों ने टेस्ट ड्राइव की इच्छा जताई। कर्मचारी आशुतोष ने दोनों को टेस्ट ड्राइव की अनुमति दी। इसके बाद दोनों कार लेकर फरार हो गए।

पुलिस के अनुसार गिरफ्त में आए राघवेंद्र का हाल पता रोहनिया थाना अंतर्गत वैशाली विहार कॉलोनी है। घर से संपन्न राघवेंद्र ने गलत सोहबत में ऐसा कदम उठाया, उसके नाम से चार पहिया वाहन पहले से घर में हैं। उसके परिवार के सदस्य पुलिस महकमे में है। 

यह भी पढ़ें : बरेली: अग्निवीर भर्ती में फर्जी दस्तावेज लेकर पहुंचे दो युवक, सेना ने पुलिस को सौंपा

Share this story