वाराणसी: वाटर पार्क में क्लास-2 के बच्चे की डूबने से हुई मौत, परिजनों ने धरना देकर की कारवाई की मांग

वाराणसी: वाटर पार्क में क्लास-2 के बच्चे की डूबने से हुई मौत, परिजनों ने धरना देकर की कारवाई की मांग

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ 

वाराणसी। यूपी के वाराणसी के दानियालपुर में स्थित वॉटर पार्क से दर्द नाक मामला सामने आ रहा हैं। जहां वाटर पार्क में क्लास-2 के एक स्टूडेंट डूबने से की मौत हो गई। आपको बता दें कि वाटर पार्क में डूबने वाले बच्चे का अंतिम संस्कार करने के बाद परिजन सारनाथ थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग लेकर धरने पर बैठ गए।

मामले को लेकर परिजनों ने वॉटर पार्क के प्रबंधन पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया। मामले पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने सभी को समझा-बुझाकर जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही वॉटर पार्क प्रबंधन से जुड़े लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

जाने पूरा मामला

वाराणसी के लाटभैरव सरैयां निवासी सब्जी के विक्रेता राजकुमार सोनकर के दो बेटे और तीन बेटियों हैं उनके दूसरे नंबर का बेटा यश (8) क्लास-2 का स्टूडेंट था। यश सोमवार की दोपहर मुहल्ले के लड़कों के साथ समीप के ही दानियालपुर में स्थित वॉटर पार्क गया था। वाटर पार्क में नाहने के दौरान यश की डूब जाने से मौत हो गई।

बच्चे के साथ गए मोहल्ले के लड़कों ने डूबने की सूचना पर परिजन को दी जिसके बाद परिजनों ने यश को आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में बच्चे के शव को मृत घोषित कर दिया गया।

इसके बाद परिजन यश के शव को ले जाकर गंगा में प्रवाहित कर दिए। बच्चे को डूबने से हुई मौत के बाद से यश की मां कोमल देवी और उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

अंतिम संस्कार के बाद परिजनों ने दिया थाने में धरना

बच्चे के अंतिम संस्कार करने के बाद परिजन और मुहल्ले के लोग रात में सारनाथ थाने पहुंचे। सभी ने वॉटर पार्क प्रबंधन से जुड़े लोगों पर कार्रवाई की मांग लेकर हंगामा शुरू कर दिया। इसके साथ ही धरने पर बैठ गए। मामले को लेकर सभी का कहना था कि बच्चों को उनके गार्जियन के बिना वॉटर पार्क में एंट्री कैसे दे दी गई।

मामले को लेकर पुलिस ने आश्वस्त किया कि तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही वॉटर पार्क प्रबंधन से जुड़े दो लोगों को बुलाकर उनसे पूछताछ शुरू की तो यश के परिजन और उसके मुहल्ले के लोग शांत हुए।

मामले को लेकर सारनाथ थाना प्रभारी धरमपाल सिंह ने बताया कि बच्चे की अंत्येष्टि करने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी है। प्रकरण की जांच कर नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी। मामले को लेकर पूछताछ की जा रही हैं।

Share this story