वाराणसी : सीएम योगी ने किया टेंट सिटी का निरीक्षण, 5 स्टार होटल से कम नहीं सुविधाएं

वाराणसी : सीएम योगी ने किया टेंट सिटी का निरीक्षण, 5 स्टार होटल से कम नहीं सुविधाएं

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ 

वाराणसी । दुनिया के सबसे प्राचीन शहर बनारस में तंबुओं का शहर आकार ले चुका है। मकर संक्रांति के बाद गंगा पार टेंट सिटी का लुत्फ उठाया जा सकेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को टेंट सिटी का लोकार्पण करेंगे। रविवार को वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टेंट सिटी का निरीक्षण किया। गंगा पार बसे तंबुओं के शहर में तैयारियों का जायजा लिया। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा और टेंट सिटी बसा रही दोनों ही कंपनियों के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को वहां मिलने जा रही सुविधाओं के बारे में अवगत कराया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूरे टेंट सिटी में पर्यटकों की सुरक्षा, सुविधा और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए।

मुख्यमंत्री बीएचयू में जनसभा को संबोधित करने के बाद काफिले के साथ संत रविदास घाट पहुंचे। क्रूज से गंगा पार पहुंचकर टेंट सिटी का निरीक्षण किया। गंगा पार बस रही टेंट सिटी में पर्यटकों की सुख सुविधाओं के हर इंतजाम किए जा रहे हैं। धर्म अध्यात्म से जुड़ने के साथ ही पर्यटकों को यहां मनोरंजन के हर साधन भी उपलब्ध होंगे। टेंट सिटी के क्लब हाउस, स्पा और मेडिटेशन सेंटर में पर्यटक सुखद समय बीता सकेंगे। इसके अलावा लाइब्रेरी और आर्ट गैलरी भी उनके लिए खास होगी।  

वाराणसी में गंगा पार टेंट सिटी का सीएम योगी ने किया निरीक्षण

(वाराणसी में गंगा पार टेंट सिटी का सीएम योगी ने किया निरीक्षण)

अधिकारियों और टेंट सिटी की कार्यदायी संस्था के अधिकारी ने बताया कि टेंट सिटी में 900 वर्गफीट में 10 विला, 480-580 वर्गफीट में 50 सुपर डीलक्स और 250-400 वर्गफीट में 40 डिलक्स बनाए गए हैं। टेंट सिटी के एक क्लस्टर में 200 व्यक्तियों के ठहरने की सुविधा है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने स्वीस, कॉटेजेस, रिसेप्शन एरिया आदि का निरीक्षण किया।  

 

वाराणसी में गंगा पार टेंट सिटी का सीएम योगी ने किया निरीक्षण

(वाराणसी में गंगा पार टेंट सिटी का सीएम योगी ने किया निरीक्षण)

टेंट सिटी का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री प्रशासनिक अमले के साथ काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार के पास पहुंचे। वहां से उतरकर मंदिर में प्रवेश किया। इस दौरान वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव के उद्घोष से उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री बाबा का दर्शन करने के बाद वहां से रवाना हुए।  

वाराणसी में गंगा पार टेंट सिटी का सीएम योगी ने किया निरीक्षण

(वाराणसी में गंगा पार टेंट सिटी का सीएम योगी ने किया निरीक्षण)

टेंट सिटी देखने में बेहद खूबसूरत है। साथ ही सारी सुख सुविधाओं से लैस है। अंदर में सारे लग्जरी आइटम्स हैं। एसी से लेकर वीआईपी बाथरूम तक टेंट सिटी के अंदर मौजूद हैं। साथ ही गर्म पानी के लिए गिजर भी लगे हुए हैं। हर बजट के लोगों के लिए टेंट सिटी के अंदर कमरा मौजूद है।

टेंट सिटी के अंदर का नजारा

( टेंट सिटी के अंदर का नजारा )

टेंट सिटी का सबसे मंहगा कमरा गंगा दर्शन विला है। इसमें एक रात ठहरने के लिए 30 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे। सबसे सस्ता कमरा एक व्यक्ति के लिए आठ हजार और एक ही कमरे में दो व्यक्ति के ठहरने के लिए 10 हजार रुपये का होगा।

टेंट सिटी

(टेंट सिटी)

टेंट सिटी बसा रही दोनों ही कंपनियों ने अपने अपने-अपने पैकेज में काशी की धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों से रुबरु करने के साथ ही बनारसी खानपान भी परोसेगी। साथ ही टेंट सिटी में स्पा, गेमिंग जोन, योगा और हॉर्स राइडिंग आदि जैसी कई परंपरागत सुविधाएं आधुनिकता के साथ मिलेगी।

टेंट सिटी के अंदर का नजारा

( टेंट सिटी के अंदर का नजारा  )

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों उद्घाटन होने से पहले टेंट सिटी में सरकारी कर्मचारी एक दिन का ट्रायल करेंगे। वे एक रात प्रवास करेंगे और कमियों पर रिपोर्ट देंगे, ताकि पर्यटकों को उन समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े।

वाराणसी में गंगा पार टेंट सिटी का सीएम योगी ने किया निरीक्षण

( वाराणसी में गंगा पार टेंट सिटी का सीएम योगी ने किया निरीक्षण )

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को सुबह 10.30 बजे सबसे लंबे जलमार्ग पर सफर के लिए गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद वे गंगा पार रेती पर बसाई गई टेंट सिटी का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी मालवाहक जलयान को भी रवाना करने के साथ ही चार जेटी को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 

वाराणसी में गंगा पार टेंट सिटी का सीएम योगी ने किया निरीक्षण

( वाराणसी में गंगा पार टेंट सिटी का सीएम योगी ने किया निरीक्षण )

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को सुबह 10.30 बजे सबसे लंबे जलमार्ग पर सफर के लिए गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद वे गंगा पार रेती पर बसाई गई टेंट सिटी का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी मालवाहक जलयान को भी रवाना करने के साथ ही चार जेटी को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 

वाराणसी में गंगा पार टेंट सिटी का सीएम योगी ने किया निरीक्षण

( वाराणसी में गंगा पार टेंट सिटी का सीएम योगी ने किया निरीक्षण )

अस्सी घाट के सामने 600 टेंट की सिटी को तीन कलक्टर में विकसित किया जा रहा है। 10 हेक्टेयर में क्षेत्रफल में शहरी सुविधाओं के साथ ही सैलानियों के लिए क्लब हाउस बनाया गया है। यहां अलग अलग इंडोर गेम की सुविधा होगी। बैंडमिंटन और फुटबाल कोर्ट को खास डिजाइन से तैयार किया गया है। बच्चों के मनोरंजन का ध्यान रखते हुए ऊंट और घोड़े की सवारी का भी इंतजाम किया गया है। 

वाराणसी में गंगा पार टेंट सिटी का सीएम योगी ने किया निरीक्षण

( वाराणसी में गंगा पार टेंट सिटी का सीएम योगी ने किया निरीक्षण )

टेंट सिटी में सैलानियों के लिए स्पा सेंटर भी बनाया गया है और असोम के एक्सपर्ट यहां मौजूद रहेंगे। टेंट सिटी में चार अलग अलग स्पा सेंटर में कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। सैलानियों को ध्यान और योग से जोड़ने के लिए मेडिटेशन सेंटर भी होगा। इसके अलावा रिसेप्शन एरिया, गेमिंग जोन, रेस्टोरेंट, डायनिंग एरिया, कांफ्रेंस हॉल, लाइब्रेरी और आर्ट गैलरी आदि की व्यवस्था की गई है। 

वाराणसी में गंगा पार टेंट सिटी का सीएम योगी ने किया निरीक्षण

( वाराणसी में गंगा पार टेंट सिटी का सीएम योगी ने किया निरीक्षण )

टेंट सिटी परियोजना को विकास प्राधिकरण की ओर से सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। इसमें करीब छह करोड़ रुपये की धनराशि से पेयजल, सीवर, बिजली सड़क सहित अन्य जन सुविधाओं को विकसित किया गया है। टेंट सिटी बसाने वाली कंपनी प्रवेग कम्यूनिकेशन 400 और लल्लू जी एंड संस 136 टेंट तैयार कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें : वाराणसी में बोले सीएम योगी गंगा किनारे प्राकृतिक खेती को देंगे बढ़ावा, किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार गंभीर है

Share this story