वाराणसी : स्कूल से पैदल घर लौट रहे कक्षा 6 के छात्र को बुलेट बाइक सवार ने टक्कर मारी छात्र की मौत

 वाराणसी : स्कूल से पैदल घर लौट रहे कक्षा 6 के छात्र को बुलेट बाइक सवार ने टक्कर मारी छात्र की मौत
चितईपुर चौराहे के समीप बुलेट सवार ने कुणाल को टक्कर मार दी। बुलेट पर नंबर प्लेट नहीं लगा था। बुलेट की टक्कर से कुणाल हवा में उछलकर दूर जा गिरा। स्थानीय लोगों ने बुलेट सवारों को दबोच लिया और कुणाल के परिजनों व पुलिस को सूचना दी। मौके पर पर पहुंचे परिजनों ने कुणाल को आननफानन बीएचयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया।

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

 

वाराणसी। स्कूल से पैदल घर लौट रहे कक्षा 6 के छात्र को बुलेट बाइक सवार ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल छात्र को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बुलेट सवार युवकों को हिरासत में लिया है। मंडुवाडीह के मां वैष्णो नगर कॉलोनी निवासी ललित राय का पुत्र कुणाल कक्षा छह का छात्र था। शनिवार दोपहर स्कूल से छुट्टी होने पर पैदल घर जा रहा था।
 
चितईपुर चौराहे के समीप बुलेट सवार ने कुणाल को टक्कर मार दी। बुलेट पर नंबर प्लेट नहीं लगा था। बुलेट की टक्कर से कुणाल हवा में उछलकर दूर जा गिरा। स्थानीय लोगों ने बुलेट सवारों को दबोच लिया और कुणाल के परिजनों व पुलिस को सूचना दी। मौके पर पर पहुंचे परिजनों ने कुणाल को आननफानन बीएचयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया।

इससे परिजन बदहवाश हो गए। कुणाल इकलौता संतान था। बेटे की मौत से मां शुभा का रो-रोकर बुरा हाल रहा। चितईपुर पुलिस ने बुलेट सवार युवकों को हिरासत में लिया है। 

गर्दन और सीने पर लगी गहरी चोट

बुलेट में आगे अलग से लगाए गए रॉड से कुणाल के गर्दन और सीने पर गहरी चोट लगी। लहूलुहान हाल में छात्र को आसपास के लोगों और चितईपुर पुलिस ने तुरंत बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां कुछ देर बाद उपचार के दौरान छात्र ने दम तोड़ दिया।

हादसे की खबर सुनकर बीएचयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचे लोग

( हादसे की खबर सुनकर बीएचयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचे लोग  )

सूचना पाकर परिजन भी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और इकलौते बेटे का खून से लथपथ शव देखते ही बेसुध हो गए। मां सुभा अचेत हो गईं। उधर, हादसे के बाद बुलेट को कब्जे में लेते हुए दोनों युवकों को भी चितईपुर पुलिस ने हिरासत में लिया।

दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है। चितईपुर इंस्पेक्टर बैजनाथ सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

 

यह भी पढ़ें : वाराणसी : सारनाथ के नई बाजार पतेरवां में किशोर ने फंदे पर लटक जान दी, परिजन बोले सिपाही ने दर्ज कराया था फर्जी मुकदमा

 

Share this story