यूपी में पेट्रोल-डीजल पर नहीं VAT नहीं बढ़ाया जाएगा :योगी 

VAT will not be increased on petrol and diesel in UP: Yogi

सीएम ने कहा कि व्यापक जनहित का ध्यान रखते हुए हमने प्रदेश में वैट की दर में बढ़ोतरी अथवा अन्य कोई नया कर नहीं लगाया है।

आज पेट्रोल/डीजल पर सबसे कम वैट की दर उत्तर प्रदेश में है।

आगे भी में भी वैट में कोई बढ़ोतरी नहीं होगा।

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

लखनऊ। सीएम योगी ने शुक्रवार की शाम सरकारी आवास पर राज्य कर विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। सीएम ने कहा कि यूपी में पेट्रोल-डीजल पर नहीं VAT नहीं बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही GST की चोरी के खिलाफ अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिया।

इस बैठक में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद थे। सीएम ने बारी-बारी से सभी जोन कमिश्नरों से उनके प्रभार वाले जोन में GST में व्यापारियों की पंजीयन स्थिति, GSTऔर वैट संग्रह की जानकारी भी ली। साथ ही राजस्व संग्रह को बढ़ाने के लिए निर्देश दिए।

"यूपी में पेट्रोल-डीजल पर नहीं बढ़ेगा वैट"
सीएम ने कहा कि व्यापक जनहित का ध्यान रखते हुए हमने प्रदेश में वैट की दर में बढ़ोतरी अथवा अन्य कोई नया कर नहीं लगाया है। आज पेट्रोल/डीजल पर सबसे कम वैट की दर उत्तर प्रदेश में है। आगे भी में भी वैट में कोई बढ़ोतरी नहीं होगा। इसका ध्यान रखते हुए जोन वार पोटेंशियल के अनुसार, राजस्व संग्रह बढ़ाने का प्रयास किया जाए।

 

यह भी पढ़ें :  

Share this story