रेलवे ट्रैक पर ट्रक गिरने से ट्रेनें हुईं डायवर्ट, बरेली जंक्शन पर यात्री हुए परेशान

रेलवे ट्रैक पर ट्रक गिरने से ट्रेनें हुईं डायवर्ट, बरेली जंक्शन पर यात्री हुए परेशान

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ 

बरेली। तड़के करीब 3:30 बजे रामपुर के पास पुल पर एक ट्रक बेकाबू होकर रेलवे ट्रैक पर जा गिरा। जिसकी वजह से ओएचई लाइन क्षतिग्रस्त होने से रेल संचालन बाधित हो गया।

बताया जा रहा है जिस वक्त हादसा हुआ एक ट्रेन भी गुजर रही थी। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों की रफ्तार थम गई

। बरेली जंक्शन पर ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्री परेशान हुए। वह पूछताछ केंद्र पर जाकर अपनी ट्रेनों की जानकारी लेते रहे। सुबह करीब 7 बजे रेल यातायात बहाल हो पाया। कई ट्रेनों को रद्द किया गया है व कई ट्रेनों को रास्ता बदलकर चलाया गया है।

अप लाइन की कई ट्रेनों को बरेली कैंट स्टेशन से चलाया गया। ट्रेनें डायवर्ट होने से यात्रियों में खलबली मच गई। 22419 सुहेलदेव एक्सप्रेस, 14673 शहीद एक्सप्रेस,13006 अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस, 13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस, 22356 चंडीगढ़ पाटलिपुत्र एक्सप्रेस आदि ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया।

वहीं 12232 चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस,15532 जनसाधारण एक्सप्रेस,13019 बाघ एक्सप्रेस जैसी ट्रेन अलग अलग स्टेशनों पर खड़ी हो गईं। जिसके कारण यह ट्रेनें घंटों लेट रहीं।

वहीं बरेली जंक्शन से चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस की पूरी यात्रा को रद कर दिया गया यह ट्रेन बरेली जंक्शन से नहीं चली जिससे यात्रियों में आक्रोश था।

आरक्षण कार्यालय में टिकट रद कराने के लिए अतिरिक्त काउंटर खोले गए। आला हजरत एक्सप्रेस को करीब 2 घंटे की देरी से सुबह 8 बजकर 46 मिनट पर प्लेटफार्म नंबर 3 से रवाना किया गया।

Share this story