यूनिवर्सिटी में लगा दी बम बनाने की फैक्ट्री, फैला रखा था अपराध का कारोबार

यूनिवर्सिटी में लगा दी बम बनाने की फैक्ट्री, फैला रखा था अपराध का कारोबार

 Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ 

प्रयागराज। जिस विश्वविद्यालय में छात्र पढ़ाई कर अपने जीवन की दिशा तय करते है उसी यूनिवर्सिटी को अपराधियों ने जरायम का गढ़ बना डाला। पुलिस की आँखे भी तब खुली रह गयीं जब उसने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में चल रही बम बनाने की फैक्ट्री को पकड़ा।

यहां पूरा एक गैंग रह रहा था जो बमबाजी कर कई बार अपनी दहशत फैला चुका है। आरोपियों पर बमबाजी, लूट और डकैती करने के आरोप हैं।

आरोपी लंबे समय से इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हॉलैंड हॉल छात्रावास में रहकर बम बनाने का कारखाना चला रहे थे। आरोपियों के पास से एक स्विफ्ट कार पांच बम और एक तमंचा बरामद हुआ है।

गैंग का सरगना विवेक यादव उर्फ बागी बलिया का रहने वाला है। ये गैंग लूट और छिनैती के साथ ही हत्या जैसी वारदात को अंजाम भी देते हैं। प्रयागराज समेत यूपी के कई जिलों में इस गैंग के सदस्यों पर अपराधिक मुकदमे है।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हॉलैंड हॉल छात्रावास के 3 अलग-अलग कमरों में अवैध तरीके से पांचों लोग रहते थे। यहीं पर बम बनाने के साथ ही अन्य अपराधिक घटनाओं के लिए प्लानिंग करते थे। यह लोग बम हॉस्टल के अंदर बनाया करते थे।

साथ ही बम के मटेरियल अलग-अलग जगह से खरीदा करते थे। बीते 20 जून को सिविल लाइंस के एजी ऑफिस मार्ग पर एक ढाबे के बाहर भी इसी ने गिरोह ने बमबाजी कर दहशत फैलाई थी।

प्रयागराज एसएसपी अजय कुमार के मुताबिक, गैंग में दो सदस्य ऐसे भी हैं जो इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पढ़ाई करते थे। लेकिन विवेक यादव उर्फ बागी गिरोह से जुड़कर वह अपराधिक वारदातों में शामिल रहते थे।

पुलिस के मुताबिक, गैंग में शामिल 8 सदस्यों में से पांच को अरेस्ट कर लिया गया है। तीन सदस्य फरार चल रहे हैं। उनकी तलाश में पुलिस की तेज तर्रार टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही सभी को अरेस्ट कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।

Share this story