सड़क हादसे में टीचर की मौत, आर्मी मैन घायल:आजमगढ़ से दो सगे भाई आ रहे थे वाराणसी; डिवाइडर से टकराई कार

सड़क हादसे में टीचर की मौत, आर्मी मैन घायल:आजमगढ़ से दो सगे भाई आ रहे थे वाराणसी; डिवाइडर से टकराई कार

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

वाराणसी । दिवाली की रात वाराणसी के चोलापुर क्षेत्र में तेज रफ्तार होंडा सिटी कार सड़क किनारे स्थित डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार छोटे भाई की मौत हो गई। वहीं, बड़ा भाई घायल हो गया। चोलापुर थाने की पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बड़े भाई सैन्यकर्मी हैं। जबकि छोटे भाई पेशे से टीचर हैं।

गोला बाईपास पर दोनों भाइयों के साथ हुआ हादसा
आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर क्षेत्र के ओझौली निवासी टीचर अमन कुमार सिंह (28) अपने बड़े भाई दुर्गा प्रसाद सिंह के साथ कार से सोमवार की देर रात कार से वाराणसी की ओर आ रहे थे। चोलापुर क्षेत्र के गोला बाईपास पर उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई। इसके साथ ही कार सड़क के किनारे स्थित डिवाइडर से तेजी से जा टकराई। ग्रामीणों की सूचना पर चोलापुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

डिवाइडर से कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों भाइयों को बाहर निकालने के लिए गैस कटर मंगवाना पड़ा।

(डिवाइडर से कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों भाइयों को बाहर निकालने के लिए गैस कटर मंगवाना पड़ा।)

गैस कटर से काटना पड़ा कार को
डिवाइडर से कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों भाई उसमें बुरी तरह से फस गए थे। पुलिस ने गैस कटर मंगवा कर कार को कटवाया और तब जाकर दोनों भाई उससे बाहर निकाले गए। दोनों भाइयों को चोलापुर सीएचसी ले जाया गया, जहां अमन को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, दुर्गा को वाराणसी के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। चोलापुर थाने की पुलिस ने अमन और दुर्गा के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है।

हादसे में छोटे भाई अमन की मौत हुई है।

(हादसे में छोटे भाई अमन की मौत हुई है।)

यह भी पढ़ें : गैस सिलेंडर फटने से भरभराकर गिर गया दो मंजिला मकान, युवक की मौत से मातम में बदली दिवाली की खुशियां

Share this story