सीतापुर: अग्निपथ योजना के प्रदर्शन को लेकर रेलवे स्टेशनों पर अलर्ट जारी, ट्रेनें भी गई खंगाली

सीतापुर: अग्निपथ योजना के प्रदर्शन को लेकर रेलवे स्टेशनों पर अलर्ट जारी, ट्रेनें भी गई खंगाली

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ 

सीतापुर। अग्निपथ योजना को लेकर प्रदर्शन से जुड़े मामले के बाद सीतापुर जिले के सभी रेलवे स्टेशनों पर अलर्ट जारी हो गया है। ऐसे में रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

शुक्रवार को गोण्डा वाया सीतापुर होकर लखीमपुर खीरी और दिल्ली जाने वाली ट्रेनों को खंगाला गया। मामले को लेकर कुछ यात्रियों से पूछताछ भी हुई हैं।

बतादें कि अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध कई जिलों में तेज हो चला है। जिसके कारण तराई क्षेत्रों की ओर से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में नुकसान होने की संभावनाएं जताई जा रही है।

अग्निपथ को लेकर खुफिया विभाग और आरपीएफ की लखनऊ और गोरखपुर शाखा ने बताया की शुक्रवार को जिले में सिटी स्टेशन, कैण्ट, महोली, नैमिषारण्य, हरगांव, बिसवां, परसेण्डी, खैराबाद, सिधौली और अटरिया स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

आरपीएफ और जीआरपी की टीम रेलवे स्टेशन और उसके इर्द-गिर्द लगातार गश्त कर रही है। गोण्डा वाया सीतापुर से होकर लखीमपुर खीरी और दिल्ली जाने वाली ट्रेनों को खंगाला भी गया।

Share this story