गलती से मासूम को पानी के बदले बहन ने पिला दिया डीजल, हुई मौत

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
गौतमबुद्ध नगर। एक दर्दनाक हादसे में आठ महीने के बच्चे की मौत डीजल पीने की वजह से हो गयी। बच्चे को उसकी चार साल की बहन ने गलती से पानी के धोखे में बोतल में रखा डीजल पिला दिया। तबियत बिगड़ने के बाद परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल गए लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
यह हादसा नोएडा के छिजारसी में हुआ। मिली जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के छीजारसी कॉलोनी में लव कुश अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बुधवार को अपने घर पर बोतल में डीजल भर कर रखा था। देर रात के समय उनकी चार साल की बेटी ने पानी समझकर डीजल को अपने आठ महीने के भाई कृष्णा को पिला दिया।
कुछ देर बाद ही बच्चे की तबीयत खराब होने लगी तो परिजनों को पता चला। वे तुरंत उसे लेकर अस्पताल दौड़े। परिजन बच्चे को उपचार के लिए सेक्टर-3 स्थित चाइल्ड पीजीआई में ले गए। यहां पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।