शाहजहांपुर: पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़, गिरोह के नौ अपराधी गिरफ्तार

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
शाहजहांपुर। एसओजी व थाना सदर बाजार पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में अंतरजनपदीय लुटेरे गिरोह के नौ अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पकड़े गए लोगों के पास से अवैध असलहा, कारतूस और लूट की दो बाइक, पार्ट्स, मोबाइल, डीएल आदि बरामद किया है।
एसपी एस आनंद ने बताया कि पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना शहबाजनगर रोड पर आईटीआई बिल्डिंग के पास सुनसान स्थान पर बने विकास सक्सेना के मकान पर छापेमारी की, तो पुलिस को देखकर गिरोह के सदस्यों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी।
#shahjahanpurpol
— SHAHJAHANPUR POLICE (@shahjahanpurpol) July 27, 2022
Kindly help us in tracing. #missingupp #uppolice @Uppolice @UPGovt @homeupgov @112UttarPradesh @wpl1090 @CMHelpline1076 @bareillypolice @budaunpolice @pilibhitpolice @fatehgarhpolice @hardoipolice @kheripolice @moradabadpolice @lkopolice @sitapurpolice pic.twitter.com/pKUBq9djCo
पुलिस टीम ने मुठभेड़ में घेराबंदी कर पवन भारती उर्फ कल्लू राइडर निवासी मोहल्ला सेवा निकेतन कालोनी गांव नवादा इंदेपुर, थाना कोतवाली, सचिन मौर्य निवासी मोहल्ला अजीजगंज बाल्मिकी बस्ती थाना कोतवाली, अभिजीत राठौर निवासी मोहल्ला बिजलीपुरा खिलौना फैक्ट्री के पास थाना कोतवाली, विकास सक्सेना निवासी मोहल्ला गदियाना शहवाजनगर रोड चांदनी वाली पुलिया के पास थाना सदर बाजार, रूपेश कुमार निवास मोहल्ला नई बस्ती अजीजगंज थाना कोतवाली, अनुराग कश्यप उर्फ पुन्ना निवासी मोहल्ला गदियाना चुंगी चेतराम वाली गली थाना सदर बाजार, मनोज यादव निवासी गांव बकेनिया थाना फरीदपुर, जनपद बरेली, सचिन सैनी निवासी गांव बकैनिया, थाना फरीदपुर, जनपद बरेली, रणजीत कुमार निवासी गांव पचौनी, थाना फरीदपुर, बरेली को पकड़ लिया।
पकड़े गए लोगों के पास से सात तमंचा 315 बोर, 11 कारतूस व एक खोखा कारतूस, एक तमंचा 12 बोर, एक कारतूस, लूट का माल रेपर, बैनर, डीएल, प्लास्टिक के बोरों में बाइक के कटे हुए पार्ट्स व एक बाइक हीरो एचएफ डिलक्स, एक स्पलेन्डर बाइक आदि सामान बरामद किया गया।