शाहरुख खान एक एजेंडे का हिस्सा हैं:वाराणसी में सांसद सुब्रत पाठक बोले- चीजें उजागर हो रहीं तो विरोध हो रहा

शाहरुख खान एक एजेंडे का हिस्सा हैं:वाराणसी में सांसद सुब्रत पाठक बोले- चीजें उजागर हो रहीं तो विरोध हो रहा
सुब्रत पाठक ने कहा कि सिनेमा हमारे समाज का एक प्रकार से पथ प्रदर्शक है। सिनेमा की चीजें समाज के भीतर तक जाती हैं। सिनेमा ने लंबे समय तक एक एजेंडे पर काम किया है। उस एजेंडे का ही हिस्सा शाहरुख खान और अन्य रहे हैं। आज धीरे-धीरे वह चीजें जब उजागर हो रही हैं और लोग उनके खिलाफ बोलने लगे हैं तो इन लोगों को डर लगने लगा है।

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

 

 वाराणसी।  बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म पठान में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की भगवा रंग की बिकिनी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को काशी आए कन्नौज के भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने भी शाहरुख खान और उनकी फिल्म को लेकर मीडिया के सामने अपनी राय रखी।

सुब्रत पाठक ने कहा कि सिनेमा हमारे समाज का एक प्रकार से पथ प्रदर्शक है। सिनेमा की चीजें समाज के भीतर तक जाती हैं। सिनेमा ने लंबे समय तक एक एजेंडे पर काम किया है। उस एजेंडे का ही हिस्सा शाहरुख खान और अन्य रहे हैं। आज धीरे-धीरे वह चीजें जब उजागर हो रही हैं और लोग उनके खिलाफ बोलने लगे हैं तो इन लोगों को डर लगने लगा है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाल ही में कहा था कि बीजेपी अहम मुद्दों से भटकाने के लिए पठान फिल्म जैसे मुद्दे खोज कर सामने लाती है। इस पर सुब्रत पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव जैसे लोग केवल वोट बैंक की ही राजनीति करते हैं।

उन्हें इस देश, यहां की संस्कृति और इसके भविष्य से कोई मतलब नहीं है। उन्हें केवल वोट मिल जाए और उस वोट के कारण वह सत्ता को प्राप्त कर लें, बस इसी फिराक में रहते हैं। इसलिए अखिलेश यादव जैसे लोग भी इनके एजेंडे का हिस्सा हैं।

सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि कांग्रेस के लोग तो सर्जिकल स्ट्राइक पर भी सवाल उठाते हैं और प्रमाण मांगते हैं।

सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि कांग्रेस के लोग तो सर्जिकल स्ट्राइक पर भी सवाल उठाते हैं और प्रमाण मांगते हैं।

कांग्रेस का रोना उसकी कुत्सित मानसिकता है

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हाल ही में कहा था कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है और भारत सरकार सो रही है। सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि जिनके राज में देश के एक बड़े हिस्से पर चीन ने कब्जा कर लिया था। जो लोग हिंदी-चीनी भाई-भाई का नारा लगाते थे, वह लोग आज तब सवाल उठा रहे हैं जब भारतीय सेना के शौर्य का प्रदर्शन सभी ने देखा है।

भारतीय सेना पर किसी भी तरह से अविश्वास की जरूरत ही नहीं है। कांग्रेस के लोग तो सर्जिकल स्ट्राइक को भी नकली बताते हुए रोते हैं और प्रमाण मांगते हैं। इसी प्रकार से तवांग की घटना को लेकर भी कांग्रेस का जिस तरह से रोना है वह उसकी कुत्सित मानसिकता है। हमारे सहित सभी देशवासियों को भारतीय सेना पर पूरा विश्वास है।

पाकिस्तान एक समाप्त होता हुआ राष्ट्र है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्‌टो ने विवादित बयान दिया है। इसे लेकर भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि पाकिस्तान एक समाप्त होता हुआ राष्ट्र है। उसने खुद ही आतंकवाद को पाला है और वही उसे निगल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबसे हिंदुस्तान की कमान संभाली है तबसे वह पाकिस्तान की करतूतों को लगातार दुनिया के सामने उजागर कर रहे हैं। हमें लगता है कि इसी वजह से कुंठित होकर वहां के मंत्री ने हमारे जनप्रिय प्रधानमंत्री पर घृणित टिप्पणी की है।

Share this story