सेना दिवस पर सैन्य हथियार और उपकरण प्रदर्शनी देख छात्रों ने जाना जवानों का पराक्रम

fsd

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ 

वाराणसी। सेना दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को 39 जीटीसी परिसर में आयोजित मिनी मैराथन में 500 जवानों ने विपरीत मौसम के बावजूद उत्साह से भागीदारी की। इसके बाद देश के युवाओं में देशभक्ति की भावना और सशस्त्र बलों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए "अपनी सेना को जानें " विषयक सैन्य बैंड प्रदर्शन, सैन्य हथियार और उपकरण प्रदर्शनी लगाई गई।

जिसे देखने के लिए स्कूली छात्र भी पहुंचे। आर्मी पब्लिक स्कूल वाराणसी, निजी स्कूल, और केन्द्रीय विद्यालय 39 जीटीसी के छात्रों ने मिलिट्री इक्विपमेंट डिस्प्ले का भ्रमण किया और सैन्य प्रदर्शनी उत्साह से देखी। सैन्य अफसरों ने स्कूली छात्रों को हथियारों के बारे में जानकारी दी। एनसीसी के कैडेटों ने सैन्य हथियारों के बारे में रुचि के साथ जानकारी ली।

गौरतलब हो कि 15 जनवरी को केएम करिअप्पा भारतीय सेना के कमाडर-इन-चीफ ( बाद में फील्ड मार्शल बने) बने थे। उनकी याद में यह कार्यक्रम आयोजित होता है। इसके तहत 17 जनवरी 2023 से मिलिट्री बैंड डिस्प्ले और 39 गोरखा प्रशिक्षण केंद्र के मोटिवेशन हॉल से कार्यक्रमों की शृंखला शुरू हुई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डिप्टी कमांडेंट कर्नल हितेश दुग्गल (सेना मेडल) भी शामिल हुए।
 

Share this story