अब्बास अंसारी की तलाश तेज हुई : एमपी एमएलए कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद कई ठिकानों पर छापा

Search for Abbas Ansari intensified: After the issue of non-bailable warrant from MP MLA Court, raids on many places

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

लखनऊ। मुख्तार अंसारी के बेटे और सुभासपा विधायक अब्बास की तलाश में लखनऊ पुलिस ने दबिश तेज कर दी है। अब्बास के खिलाफ MP-MLA कोर्ट से गैर जमानती वारंट यानी NBW जारी किए जाने के बाद पुलिस ने शनिवार और रविवार रात अब्बास के कई ठिकानों पर छापा मारा।

अब्बास के खिलाफ एक ही लाइसेंस पर कई शस्त्र रखने और बिना एनओसी के लाइसेंस दिल्ली ट्रांसफर कराने का केस चल रहा है। इसी मामले में MP-MLA कोर्ट ने अब्बास को पेश होने का आदेश दिया है। मगर, अब्बास कोर्ट नहीं पहुचे। इस पर उनके खिलाफ NBW जारी हुआ है। कोर्ट ने अब्बास अंसारी को 27 जुलाई तक गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं।

अब्बास को पकड़ने के लिए पुलिस ने मुख्तार अंसारी के लखनऊ में पेपर मिल कॉलोनी स्थित मेट्रो सिटी, डालीबाग स्थित आवास पर छापा मारा। इसके अलावा गाजीपुर, मऊ, नोएडा और गाजियाबाद में भी दबिश दी गई। पुलिस का कहना है कि फिलहाल अब्बास का पता नहीं चला है।

2019 में महानगर कोतवाली में दर्ज हुआ था मुकदमा
असलहे के लाइसेंस के दुरुपयोग के मामले में अब्बास अंसारी के खिलाफ लखनऊ के महानगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज हुई थी। ये केस सितंबर 2019 में दर्ज किया गया था। अब्बास पर आरोप था कि 2012 में DBDL गन का लाइसेंस लिया और बिना एनओसी लिए उसे दिल्ली ट्रांसफर करा लिया।

मऊ और गाजीपुर जिले में भी दर्ज हैं पांच केस
मऊ सदर से विधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ लखनऊ में 2, मऊ में 4 और गाजीपुर में एक मामला दर्ज है। चुनाव प्रचार के दौरान मऊ पुलिस ने अब्बास के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, धमकी देने, वर्ग विशेष के खिलाफ बयानबाजी करने और आपराधिक षड्यंत्र के आरोप में केस दर्ज किया था।

अब्बास अंसारी के खिलाफ दर्ज मामले

  • मुकदमा अपराध संख्या 431/ 19 - 419, 420, 467, 468, 471, 30 आर्म्स एक्ट, महानगर लखनऊ।
  • मुकदमा अपराध संख्या 236/ 20 -120 बी, 420, 467, 468, 471, लोकसंपत्ति निवारण अधिनियम हजरतगंज, लखनऊ।
  • मुकदमा अपराध संख्या 689/20 - 120 बी, 420, 323, 356, 467, 468, 471, 474, 417 आईपीसी गाजीपुर।
  • मुकदमा अपराध संख्या 27/22 - 171 जी, 188 आईपीसी, 133 लोकप्रतिनिधि अधिनियम दक्षिणटोला, मऊ।
  • मुकदमा अपराध संख्या 95/22 - 188, 171 च आईपीसी शहर कोतवाली मऊ।
  • मुकदमा अपराध संख्या 97/ 22 - 506, 171 एफ, 153 ए, 186, 189, 120बी आईपीसी शहर कोतवाली मऊ।
  • मुकदमा 106/ 22 - 171 एच, 188, 341, आईपीसी, शहर कोतवाली मऊ।

यह भी पढ़ें : सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेजा

Share this story