SDM साहब मेरे बाद रखना बच्चों का ख्याल, पत्र लिखकर महिला ने तहसील के बाहर खाया जहर

SDM साहब मेरे बाद रखना बच्चों का ख्याल, पत्र लिखकर महिला ने तहसील के बाहर खाया जहर

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। रामपुर की मिलक तहसील में फरियाद लेकर पहुंची महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इस घटना के बाद एसडीएम कार्यालय में हड़कंप मच गया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम ने फौरन अपनी गाड़ी से महिला को सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती करवाया। वहीं प्राथमिक इलाज करने के बाद महिला को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

वहीं महिला के पास से एक पत्र भी मिला है। इस पत्र में महिला ने एसडीएम से अनुरोध किया है कि साहब मेरे जाने के बाद मेरे दोनों छोटे-छोटे बच्चों का ख्याल रखना। 

महिला के पास से मिला सुसाइड नोट और प्रार्थना पत्र

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह साढ़े दस बजे के आसपास मिलक क्षेत्र के ग्राम लाड़पुर की रहने वाली 32 वर्षीय महिला शीनू फरियाद लेकर तहसील पहुंची थी। कार्यालय के बाहर पहुंचने के बाद महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया और वहीं पर बेहोश होकर गिर गई।

महिला के पास से एक सुसाइड नोट और एक प्रार्थना पत्र मिला है। महिला अपने ससुराल वालों से परेशान है। महिला ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसके सास-ससुर उसे परेशान करते हैं। जिसके कारण वह बेहद लाचार हो चुकी है। इसलिए वह ऐसा कदम उठाने के लिए मजबूर है।

ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप

महिला ने पत्र में अपने ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके माता-पिता ने जो जेवरात उसे दिए थे। उन्हें भी उसके सास-ससुर ने छीन लिया है। साथ ही वह आए दिन उसे तंग करते रहते हैं।

इसलिए मैं अपना जीवन समाप्त कर देना चाहती हूं। महिला ने पत्र में आगे लिखा कि साहब अगर मैं नहीं बच पाती हूं तो मेरे बाद आप मेरे बच्चों का ख्याल रखिएगा।

बता दें कि महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाने के दौरान एसडीएम अमन देवल, तहसीलदार राकेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक राजेश बैंसला एवं तहसील का स्टाफ मौके पर मौजूद रहा।

Share this story