रामपुर: करंट से झुलसे ग्रामीण को मुआवजा नहीं देने पर बिजली विभाग का दफ्तर सील

रामपुर: करंट से झुलसे ग्रामीण को मुआवजा नहीं देने पर बिजली विभाग का दफ्तर सील

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

रामपुर। कोर्ट के आदेश पर बुधवार को विद्युत वितरण खंड एक का कार्यालय सील कर दिया गया है। करंट लगने से झुलसे एक व्यक्ति को मुआवजा नहीं देने पर कोर्ट ने यह आदेश दिया था।

बरेली के तहसीम मीरगंज थाना शाही के ग्राम दुनका निवासी वसीर अहमद रामपुर के ग्राम नगला उदई में शादी समारोह में 31मई 1998 शामिल होने के लिए आए थे। ग्राम लोहा से आगपुर का मझरा के किनारे 11 हजार केवी की विद्युत लाइन लटकी हुई थी।

जिसकी चपेट में आकर वह बुरी तरह से झुलस गए। जिससे उनके दोनों पैर 90 फीसदी खराब हो गए। उनके द्वारा विभाग से मुआवजे की मांग की गई।

लेकिन लेकिन अधिकारियों द्वारा इस मामले को संज्ञान में नहीं लिया गया था। बाद में पीड़ित ने ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया था।

जिसके बाद कोर्ट ने 1 अगस्त को मुआवजा दिलाने के अधिकारी को निर्देश दिए थे उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई वादी ने दोबारा से दोबारा कोर्ट की शरण ली। कोर्ट ने बुधवार को बिजली विभाग के ऑफिस पहुंचकर उस को सील कर दिया है। इस दौरान पुलिस बल भी तैनात रहा।

Share this story