यूपी के अधिकतर जिलों में बारिश का दौर , महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और खीरी में भी ऑरेंज अलर्ट जारी

Rainfall in most districts of UP, Orange alert issued in Maharajganj, Siddharthnagar, Balrampur, Shravasti, Bahraich and Kheri also

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
 

 

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में रात से ही बारिश शुरू है। मौसम विभाग ने बुधवार को भी प्रदेश के अधिकतर जिलों बारिश का अलर्ट जारी किया है। महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और खीरी में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इससे रावण दहन में कई जगहों पर परेशानी होगी।


आठ अक्टूबर तक प्रदेश भर में मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी


लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक आठ अक्टूबर तक प्रदेश भर में मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी। इसका कारण है कि मानसून की ट्रफ लाइन बंगाल की खाड़ी से पश्चिमोत्तर उत्तर प्रदेश की ओर आ रही है। इसके कारण एक सप्ताह तक बादलों की आवाजाही और वर्षा जारी रहेगी। प्रदेश के नेपाल से सटे जिलों समेत पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में गरज चमक के साथ भारी वर्षा की चेतावनी भी जारी की गई है।

पक चुकी फसलों एवं सब्जियों के लिए ये बारिश हानिकारक है

विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पक चुकी फसलों एवं सब्जियों के लिए ये बारिश हानिकारक है। धान की फसल पक चुकी है। ऐसे में नुकसान होने की संभावना है जबकि पूर्वांचल इलाके में धान की फसल इस बार विलंब से है तो उसके लिए लाभदायक है। उधर कई जगहों पर पानी भर जाने से रावण दहन में भी परेशानी होगी। कई जगह तो दुर्गा पंडालों में भी पानी भर गये। इससे रात को ही व्यवस्थापक पानी निकलवाने में जुटे रहे। उधर मौसम विभाग ने महाराजगंज, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं हमीरपुर, सोनभद्र, महोबा, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, संत कबीरनगर, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, सीतापुर में गरज-चमक के साथ भारी वर्षा के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।


यह भी पढ़ें : आगरा में घनी आबादी वाले इलाके में अस्पताल लगी आग, अस्पताल संचालक डॉ. राजन और उनकी बेटी व 14 साल के बेटे ऋषि की इस हादसे में मौत

Share this story