स्वतंत्रता सेनानियों की वजह से मिला पूर्ण स्वराज : सिद्धार्थ नाथ सिंह

स्वतंत्रता सेनानियों की वजह से मिला पूर्ण स्वराज : सिद्धार्थ नाथ सिंह

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ 

प्रयागराज। बसन्त पंचमी के शुभ अवसर पर गुरुवार को जनपद के विद्या भारती सहित अधिकतर विद्यालयों में सरस्वती पूजन कर विद्यारम्भ की शुरुआत की गयी। इस दौरान मां सरस्वती से आशीर्वाद लिया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।

सिविल लाइन स्थित ज्वाला देवी इण्टर कॉलेज में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व शहर पश्चिमी के विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने ध्वजारोहण करने के उपरान्त कहा कि रिपब्लिक या गणतन्त्र का मतलब होता है लोगों की सर्वोच्च शक्ति यानि कि देश में लोगों के ऊपर अपने राजनितिक नेता को चुनने का अधिकार होता है।

हमारे महान स्वतन्त्रता सेनानियों की कड़ी मेहनत और संघर्ष के पश्चात् ही भारत को पूर्ण स्वराज मिला। उन्होंने हमारे लिए बहुत कुछ किया ताकि हमें वो जुल्म सहना न पड़े और हमारा देश भारत आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि हमें अपनी संस्कृति एवं संविधान को अक्षुण्य बनाये रखने के लिए हरसंभव प्रयास करते रहना चाहिये। विशिष्ट अतिथि विद्यालय के अध्यक्ष च्यवन भार्गव ने विविधता में एकता भारत की पहचान है।

गंगापुरी रसूलाबाद स्थित ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज में बसन्त पचंमी पर्व, सरस्वती पूजन एवं विद्यारम्भ संस्कार के रूप में विधि विधान से हवन पूजन के साथ हुआ। इसी प्रकार नैनी स्थित माधव ज्ञान केंद्र इंटरमीडिएट कॉलेज में विधिवत सरस्वती पूजन सम्पन्न हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. विंध्यवासिनी प्रसाद त्रिपाठी ने छोटे बच्चों के कॉपी पर ओम् व स्वास्तिक का चिन्ह चंदन रोली से लिखवाया।

Share this story