प्रयागराज: बिजली विभाग के अधिकारियों ने विजिलेंस की टीम के साथ शुरू की चेकिंग, लोगों में मचा हड़कंप
Fri, 13 May 2022

Newspoint24/ newsdesk / एजेंसी इनपुट के साथ
प्रयागराज। शुक्रवार की सुबह मोहल्लों में बिजली विभाग के अधिकारियों ने शहर के म्योहाल, म्योराबाद में विजिलेंस की टीम के साथ चेकिंग शुरू की। इससे बिजली चोरी करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया।
विभागीय टीम ने पांच केवी से कम भार वाले कनेक्शनधारियों से राजस्व वसूली शुरू कर दी। जबकि इससे अधिक भार यानी एक लाख से अधिक के बकायेदारों के घरों तथा दुकानों का बिजली कनेक्शन काटा गया। अधिकारियों ने बताया कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ केस भी दर्ज कराया जा रहा है।