प्रयागराज : बकरी चराने के विवाद में मारी गोली, फॉरेंसिक जांच टीम मौके पर पहुंची

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
प्रयागराज । नवाबगंज के महमदपुर गांव में बकरी चराने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई है। घटना सोमवार सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है। इस घटना में गोली लगने से दो अन्य घायल हो गए हैं। फिलहाल मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई है। गांव में तनाव है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
3 दिन पहले हुआ था विवाद
नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत महमदपुर गांव में खेत में बकरी जाने को लेकर हुए विवाद के बाद मोहम्मद तारिक की गोली मारकर हत्या की गई है। तारिक मुंबई में रहकर टैक्सी चलाता है। कुछ दिन पहले ही वह गांव आया था। उसका अपने पड़ोसी और रिश्ते में चाचा से 3 दिन पहले बकरी चराने को लेकर विवाद हुआ था।
लाठी-डंडे से लैस दो पक्ष आमने-सामने हुए
इसको लेकर दो पक्षों में सोमवार की सुबह जमकर मारपीट हुई है। लाठी और डंडे से लैस होकर दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने हो गए। विवाद बढ़ने पर किसी ने मोहम्मद तारिक को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली लगने से दो अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं।
लाठी-डंडे चलने से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। सूचना पाकर मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई। इसके बाद जाकर कहीं मामला शांत हुआ। एसओ नवाबगंज ने बताया कि डेड बॉडी पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दी गई है। हमला करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है। अभी तहरीर नहीं मिली है। मिलते ही रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।