पीलीभीत: 24 घंटे में मिले 14 नए संक्रमित, 28 दिन में 155 पहुंची संख्या

पीलीभीत: 24 घंटे में मिले 14 नए संक्रमित, 28 दिन में 155 पहुंची संख्या

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

पीलीभीत। बरखेड़ा सीएचसी से तीन स्वास्थ्य कर्मियों सहित गुरुवार को 14 नए कोरोना संक्रमित आए हैं। 15 नए मरीज मिलने से अब इस माह अभी तक इनकी संख्या 155 हो गई है।

जिले में अब कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जून में मरीज मिलने के बाद अब जुलाई में मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। यही कारण है कि इस माह 27 दिनों में ही संख्या 155 हो गई है। गुरुवार को आई रिपोर्ट में भी 14 नए मरीज मिले हैं।

इसमें बरखेड़ा सीएचसी के फार्मासिस्ट सहित तीन स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित मिले हैं तो एक अन्य की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा अमरिया से दो, मरौरी, शहर, बीसलपुर और बिलसंडा से एक-एक, ललौरीखेड़ा से तीन मरीज मिले हैं। मरीजों को ट्रेस कराया जा रहा है। उनको होम आइसोलेट करने की तैयारी चल रही है।

जिला अस्पताल में बंद हुई आरटीपीसीआर की जांच

जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों की हेल्प डेस्क पर आरटीपीसीआर की जांच कराई जा रही थी। स्वास्थ्य कर्मी का तबादला हो जाने के कारण अस्पताल में अब यह जांच बंद हो गई है। अस्पताल में अब भर्ती होने वाले मरीजों की एंटीजन की जांच ही हो पा रही है।

Share this story