वाराणसी में डायल 112 के प्रति लोगों को किया गया जागरूक

 वाराणसी में डायल 112 के प्रति लोगों को किया गया जागरूक

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ 

वाराणसी। 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुरूवार को उत्तर प्रदेश पुलिस की डायल 112 (आपात सेवा) सेवा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए दो दिवसीय अभियान का आगाज हुआ। शहर में गोदौलिया चौराहे व सारनाथ में अस्थाई 112 पुलिस बूथ बनाकर लोगों को जागरूक किया गया।

गोदौलिया चौराहे पर बने अस्थाई 112 पुलिस बूथ का उद्घाटन अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन राजेश पांडेय ने किया। इस दौरान लोगों को डायल 112 इमरजेंसी सेवा से जोड़ने/जागरूक करने के लिए स्टीकर,स्लोगन, एटीएम कवर का वितरण व सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया। बताया गया कि कहीं कोई घटना हो या कोई मुसीबत में है, तो तत्काल 112 डायल कीजिए। दस मिनट के अंदर ही आप तक मदद पहुंच जाएगी।

इस मौके पर आमजन को कम्यूनिटी पुलिसिंग के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय, डायल 112 के प्रभारी धनंजय यादव, थानाध्यक्ष दशाश्वमेध अजय मिश्र और अन्य पुलिस अफसर मौजूद रहे।

Share this story