सूरत से काशी के लिए नई ट्रेन चलेगी , सूरत से काशी तक माल ले जाएगी

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
वाराणसी। पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात के सूरत शहर में जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान सूरत को श्रम का सम्मान करने वाला शहर बताते हुए कहा कि दुनिया के सबसे तेज गति से विकास करने वाले शहरों में इसकी चर्चा होती है। पीएम मोदी ने कहा कि सूरत का टेक्सटाइल बाजार काशी और पूर्वी उत्तर प्रदेश से भी जुड़ा है।
पहले से ही ट्रकों के जरिए सामान पूर्वी उत्तर प्रदेश भेजा जाता रहा है। इस जरूरत को देखते हुए रेलवे और पोस्टल डिपार्टमेंट ने खास तरह का कोच डिजाइन किया है, जिसमें कार्गों आसानी से फिट हो जाता है। इसके लिए एक टन का कंटेनर भी डिजाइन किया गया है। इन कंटेनरों को आसानी से लोड और अनलोड किया जाता है।
सूरत से काशी के लिए नई ट्रेन चलने से कारोबारियों का बहुत फायदा होगा। शुरुआती सफलता के बाद अब सूरत से काशी के लिए नई ट्रेन चलाने का प्रयास किया जा रहा है। यह ट्रेन सूरत से काशी तक माल ले जाएगी। पीएम मोदी की इस घोषणा का बनारस के टेक्सटाइल कारोबारियों ने स्वागत किया है। कहा कि सूरत से काशी समेत पूर्वांचल की कनेक्टिविटी बढ़ने से व्यापार में तेजी आएगी।
यह भी पढ़ें : वाराणसी : काशी विद्यापीठ में बीएससी रिजल्ट की गड़बड़ियों पर भड़के छात्र, प्रशासनिक भवन में जमकर हंगामा