चेतना दिवस के रूप में मनाया राष्ट्रीय युवा सप्ताह का समापन

 चेतना दिवस के रूप में मनाया राष्ट्रीय युवा सप्ताह का समापन

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ 

मेरठ़। राष्ट्रीय युवा सप्ताह का समापन शुक्रवार को चेतना दिवस के रूप में मनाया गया। नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।

माल रोड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलेज के सभागार में शुक्रवार को राष्ट्रीय युवा सप्ताह का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि एसडी सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज कंकरखेड़ा के प्रधानाचार्य महेश सिंह और विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी शीलवर्धन रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला युवा अधिकारी विधूभूषण मिश्र, जिला परियोजना अधिकारी (नमामि गंगे) तुषार गुप्ता और लेखा एवं कार्यक्रम सहायक नरेंद्र त्यागी ने किया। जिला सलाहकार समिति युवा कार्यक्रम के सदस्य प्रिंस अग्रवाल ने जनपद के 12 ब्लॉकों में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।

प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय युवा सप्ताह बड़ी धूमधाम से पूरे भारत में स्थापित 623 नेहरू युवा केंद्र कार्यालयों द्वारा मनाया जाता है, जिसमें भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। विशिष्ट अतिथि शीलवर्धन ने कहा कि युवाओं की देश के विकास में अहम भूमिका होती है।

युवाओं में किसी कार्य को करने का सामर्थ्य और उर्जा होती है, इसलिए युवाओं को राष्ट्र निर्माण में अपनी शक्ति को समझना चाहिए। मुख्य अतिथि महेश सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद एक आध्यात्मिक गुरु थे।

उनका सम्पूर्ण जीवन भारतीय संस्कृति व आध्यात्मिकता के लिए समर्पित था। इस दौरान उल्लेखनीय स्थान हासिल करने वालों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शेखर चंद्र खुलवे, संदीप कुमार, दीपशिखा, रसीला, सीमा आदि उपस्थित रहे।

एमडीए परिसर में बनेगी कम्युनिटी आर्ट गैलरी

मेरठ विकास प्राधिकरण के भवन के भूतल पर कम्युनिटी आर्ट गैलरी बनाई जाएगी। आर्ट गैलरी में मेरठ की समृद्ध धरोहर एवं मेरठ के बदलते स्वरूप से लोगों को अवगत कराया जाएगा। इस बारे में हुई बैठक में एमडीए उपाध्यक्ष अभिषेक पांडेय, शीलवर्धन, आंनद जौहरी, अमित नागर, डॉ. केके शर्मा, डॉ. अमित पाठक, विपुल सिंहल, उत्तम चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Share this story