मुजफ्फरनगर : सपा विधायक नाहिद हसन 10 महीने बाद मिली जमानत , कोर्ट ने घोषित किया था भगोड़ा

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ
मुजफ्फरनगर । कैराना सीट से सपा विधायक नाहिद हसन को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। वो एक या दो दिन में जेल से बाहर आ जाएंगे। फिलहाल वो अभी चित्रकूट जेल में बंद हैं। सपा विधायक करीब 10 महीने से जेल बंद हैं। पहले वो मुजफ्फरनगर जेल में थे। दो महीने पहले ही उन्हें चित्रकूट जेल में शिफ्ट किया गया है।
सपा विधायक नाहिद हसन के अधिवक्ता ने बताया कि गैंगस्टर के मुकदमे में हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दी है। धमकी देने और अमानत में खयानत के मुकदमे में सुप्रीम कोर्ट से नाहिद हसन को एक माह पहले ही जमानत मिल चुकी है। 19 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। ऐसे में एक या दो दिन में कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद वो जेल से बाहर आ सकते हैं।
(सपा विधायक नाहिद हसन के साथ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव- फाइल फोटो।)
15 जनवरी से जेल में बंद हैं सपा विधायक
विधानसभा चुनाव से पहले 15 जनवरी 2022 को कैराना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित होने के चलते सपा विधायक नाहिद हसन को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। स्थानीय कोर्ट से जमानत अर्जी खारिज कर दी गई थी, जिसके बाद जमानत के लिए हाईकोर्ट में अर्जी लगाई गई थी। बुधवार को उनकी जमानत मंजूर कर ली गई है। विधायक को हाईकोर्ट से राहत मिलने पर समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
(कोर्ट में पेशी के लिए जाते सपा विधायक नाहिद हसन- फाइल फोटो।)
जेल से ही सपा के टिकट पर लड़ा था चुनाव
2018 में कैराना के मोहल्ला अफगानन के रहने वाले मोहम्मद अली ने सपा विधायक नाहिद हसन और उनकी माता पूर्व सांसद तबस्सुम हसन समेत 40 लोगों के खिलाफ 21 फरवरी 2021 को गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। स्थानीय कोर्ट ने नाहिद की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। इसके बाद उन्होंने हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन वहां से भी जमानत नहीं हुई थी। इतना ही नहीं नाहिद हसन ने सपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी जेल से ही लड़ा था ओर जीत हासिल की थी।
(नाहिद हसन और उनके पिता मुनव्वर हसन- फाइल फोटो।)
पिता, दादा से विरासत में मिली राजनीति
कैराना विधानसभा से प्रत्याशी वर्तमान सपा विधायक नाहिद हसन को राजनीति विरासत में मिली है। नाहिद के पिता मुनव्वर हसन सभी सदनों के सदस्य रहे। नाहिद की मां तबस्सुम हसन भी कैराना से सांसद रह चुकी हैं। नाहिद के दादा अख्तर हसन भी लोकसभा सांसद रहे हैं। 2017 में भी नाहिद कैराना से सांसद रहे।
नाहिद हसन को राजनीति परिवार से विरासत में मिली है। मुस्लिम गुर्जर बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले नाहिद कैराना में जातीय समीकरणों के आधार पर मजबूत हैं। वहीं दादा, पिता की राजनीतिक विरासत के कारण मतदाताओं के मन में संवेदना रखते हैं।