मुख्तार के गुर्गे झुन्ना ने मांगी 10 लाख की रंगदारी:चित्रकूट जेल में बंद बदमाश की धमकी भरी चिट्‌ठी वाराणसी में डॉक्टर को देने आया शख्स गिरफ्तार

मुख्तार के गुर्गे झुन्ना ने मांगी 10 लाख की रंगदारी:चित्रकूट जेल में बंद बदमाश की धमकी भरी चिट्‌ठी वाराणसी में डॉक्टर को देने आया शख्स गिरफ्तार

Newspoint24/newsdesk/एजेंसी इनपुट के साथ

वाराणसी । माफिया मुख्तार अंसारी के गुर्गे और चित्रकूट जेल में बंद बदमाश झुन्ना पंडित उर्फ श्रीप्रकाश मिश्रा के नाम पर वाराणसी के एक डॉक्टर से 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। झुन्ना पंडित के नाम की धमकी भरी चिट्‌ठी लेकर डॉक्टर के नर्सिंगहोम पहुंचे शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी शिनाख्त चंदौली के बसगांवा निवासी जय प्रकाश यादव के तौर पर हुई है। आज जय प्रकाश यादव को जेल भेजा जाएगा।

बदमाश झुन्ना पंडित मौजूदा समय में चित्रकूट जेल में बंद है।

( बदमाश झुन्ना पंडित मौजूदा समय में चित्रकूट जेल में बंद है।)

बोला- डॉ. दीपक को चिट्‌ठी दे देना

अर्दली बाजार में महावीर मंदिर के समीप डॉ. दीपक वर्मा का वंशिका चिल्ड्रेन हॉस्पिटल है। हॉस्पिटल के प्रबंधक दीपक सिंह के अनुसार, रविवार की रात एक युवक आया और पूछा कि डॉ. दीपक कहां है। उसे बताया गया कि वह नहीं हैं तो उसने एक चिट्‌ठी पकड़ाई और कहा कि डॉ. दीपक को दे देना। चिट्‌ठी में बदमाश झुन्ना पंडित के नाम से 10 लाख रुपए रंगदारी मांगे जाने की बात पढ़कर हॉस्पिटल स्टाफ ने युवक को पकड़ लिया। इसके साथ ही सूचना कैंट थाने की पुलिस को दी गई।

डॉक्टर को बदमाश झुन्ना पंडित के नाम से दी गई धमकी भरी चिट्‌ठी।

( डॉक्टर को बदमाश झुन्ना पंडित के नाम से दी गई धमकी भरी चिट्‌ठी।)

पिछले महीने हुई थी गैंगस्टर की कार्रवाई

बदमाश झुन्ना पंडित और उसके गिरोह के 9 बदमाशों के खिलाफ बीती 17 अक्टूबर को गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी। चित्रकूट जेल में बंद झुन्ना के खिलाफ पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों के अलावा पंजाब सहित अन्य राज्यों में गंभीर आपराधिक आरोपों में 46 मुकदमे दर्ज हैं। तीन महीने पहले उसने शिवपुर निवासी डॉ. आरएस पटेल से भी 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। इंस्पेक्टर कैंट प्रभुकांत ने बताया कि गिरफ्त में आए युवक के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। युवक के जो भी सहयोगी होंगे उनके खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ें : वाराणसी : बीएचयू अस्पताल में हत्यारे मुनीर की मौत:6 साल पहले एनआईए के डिप्टी एसपी और उनकी पत्नी का मर्डर किया था

Share this story